17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं को बताया एनएसएस का उद्देश्य

बीएसके कॉलेज बरहरवा में आयोजित सात दिवसीय स्पेशल शिविर के तीसरे दिन बरहरवा : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) बीएसके कॉलेज बरहरवा यूनिट एक, दो व तीन की ओर से बालक मध्य विद्यालय प्रांगण में 9 जनवरी से चल रहे स्पेशल शिविर के दूसरे दिन उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की जानकारी दी गयी. यूनिट वन के […]

बीएसके कॉलेज बरहरवा में आयोजित सात दिवसीय स्पेशल शिविर के तीसरे दिन

बरहरवा : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) बीएसके कॉलेज बरहरवा यूनिट एक, दो व तीन की ओर से बालक मध्य विद्यालय प्रांगण में 9 जनवरी से चल रहे स्पेशल शिविर के दूसरे दिन उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की जानकारी दी गयी. यूनिट वन के प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. श्याम किशोर सिंह ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य बताया. कहा कि समाज के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व व समाज का विकास हो, इसलिए छात्र-छात्राओं को एनएसएस से जुड़ कर राष्ट्रीय सेवा करना चाहिए.
प्रो. सिंह ने बताया कि लोगों के साथ मिलकर काम करना, स्वयं को सृजनात्मक एवं रचनात्मक सामाजिक कार्यों में प्रवृत्ति रखना, शिक्षित व अशिक्षितों के बीच की दूरी को मिटाना, समाज के कमजोर वर्ग की सेवा के लिए स्वयं में इच्छा जागृति करना ही एनएसएस का उद्देश्य है. जो शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया गया है. मौके पर विकास, सौरव कुंडू, सुमन कुमार घोष, माधव, चंडी कुमार, प्रीतम कुमार, सागर सुमन, आदर्श कुमार, अजय कुमार, विशाल कुमार कुशवाहा, दानीनाथ महतो, राजनंदन, काजल भारती, नीरज कुमार, गणेश सरकार, मयुरी गुप्ता, श्वेता, काजल भट्ट, रिमी घोष, जूली, डॉली रानी आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें