साहिबगंज : जमीन विवाद में गुड्डू राय की हत्या से घर का चिराग बुझ गया है. गोली लगने के बाद गुड्डू को अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया था. जैसे ही चिकित्सक ने सूचना दी कि गुड्डू मर गया है पूरा अस्पताल परिसर में रोने चिल्लाने की आवाज आने लगी. जमीन विवाद के दूसरे पक्ष वाले भी वहीं अस्पताल में मौजूद थे. गुड्डू की बहन मौत की खबर सुनते ही गोली मारने के आरोपित सत्येंद्र राय की पत्नी हेमंती देवी से उलझ गयी. बहन मनीषा का कहना था कि आखिर क्यों मार दी सत्येंद्र ने उसके भाई को गोली. हालांकि पुलिस व अस्पताल कर्मियों की पहल पर दोनों को अलग किया जा सका.
Advertisement
गुड्डू व हत्यारोपित के परिजन अस्पताल में ही भिड़े
साहिबगंज : जमीन विवाद में गुड्डू राय की हत्या से घर का चिराग बुझ गया है. गोली लगने के बाद गुड्डू को अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया था. जैसे ही चिकित्सक ने सूचना दी कि गुड्डू मर गया है पूरा अस्पताल परिसर में रोने चिल्लाने की आवाज आने लगी. जमीन विवाद के दूसरे […]
अस्पताल से इलाज कराकर लौटे ही थे कि मार द गोली : मृतक गुड्डू के बड़े भाई रामवीर ने कहा कि जब झगड़ा हुआ तो उनलोगों ने मेरी मां का सर फोड़ दिया व हाथ तोड़ दिया. गुड्डू घायल मां का इलाज कराने अस्पताल ले गया था. वहां से गुड्डू अपने घर ही लौटा था कि सत्येंद्र ने उसे गोली मार दी. यदि गुड्डू घर नहीं जाते तो उनकी हत्या नहीं होती.
सत्येंद्र के परिवार से पूछताछ
गुड्डू की हत्या के मामले में एसपी धनंजय कुमार सिंह ने जिरवाबाड़ी ओपी में थाना में हत्यारोपित के परिवार की महिला सदस्यों हत्या मामले गहन पूछताछ की.
हत्यारोपित के घर सघन छापेमारी
गुड्डू कुमार राय की गोली मार हत्या कर देने के मामले में सदर डीएसपी पीपी कच्छप, सदर इस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह, जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी चंदन कुमार ने गुड्डू कुमार राय के घर में बच्चों से बात की वहीं पुलिस पदाधिकारियों ने मृतक गुड्डू कुमार राय के घर पहुंच कर परिवारवालों से भी घटना की जानकारी प्राप्त की है.
सोना जैसन बेटवा को मार दिया
गुड्डू की मां सरस्वती देवी दिहाड़ कर रो रही थी. उनका रो रो कर कह रही थी. दूसरों के घर में चौका बरतन कर बच्चे काे पाला था. सबने मिलकर उसके सोना जैसन बेटवा को मार दिया. सरस्वती देवी कह रही थी मीडिया को बुलाओ हम पूरी सच्चाई बतायेंगे. उनका कहना था कि झगड़े की पूरी जानकारी पुलिस को थी. लेकिन फिर भी पुलिस नहीं पहुंची. यदि पुलिस पहुंचती तो आज उसका लाल जिंदा होता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement