मोबाइल का कॉल डिटेल खंगालने का हो रहा प्रयास
29 नवंबर को बेतौना गया था कर्मी, नहीं लौट कर आया घर
साहिबगंज : लापता टीटीइ मिथिलेश दुबे के शव मिलने के बाद 29 नवंबर से गायब रेल कर्मचारी सुकदेव कुमार तांती की तलाश में पुलिस जुट गयी है. रविवार को एसपी के निर्देश पर दुमका से डॉग स्क्वायड टीम झरना कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर पहुंची. खोजी कुत्ता के एक्सपर्ट ने रेलकर्मी का कपड़ा मांगा. कुत्ता को कुछ क्षणों के तक सुंघाया गया. उसके बाद कुत्ता कुछ दूर तक जाकर रूक गया. मौके पर नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुनील टोपनो व बरहेट पुलिस निरीक्षक आरआर मिंज ने परिवार वालों से पूछताछ की. सुकदेव तांती का पुत्र अभिषेक कुमार बताया कि उसके पिता शराब का सेवन करते थे. उस दिन बेतौना गांव गये थे. उसके बाद वहां से लौट कर घर नहीं आये. थाना प्रभारी सुनील टोपनो ने बताया कि लापता रेलकर्मी के एटीएम को भी खंगाला जा रहा है. वहीं मोबाइल स्विच ऑफ है. आइएमए नंबर से सीडीआर के तहत कॉल डिटेल खंगाला जायेगा. जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा.