साहिबगंज : पिछले पांच दिनों से लापता टीटीइ मिथिलेश कुमार दूबे (47) का शव शनिवार को संध्या महाविद्यालय के निकट की झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया है. गत 6 दिसंबर को मिथिलेश कुमार की पुत्री प्रज्ञा कुमारी ने नगर थाना में अपने पिता के रहस्यमय ढंग से गायब होने की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस तलाश में जुटी थी. आखिरकार पांच दिनों के बाद शनिवार की शाम संध्या महाविद्यालय के निकट पहाड़ के नीचे झाड़ी से शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त की खबर पाते ही एसपी धनंजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. वहां पर मौजूद पानी का बोतल, एक झोला, मफलर सहित शव के मुंह में लगा व जमीन पर गिरा जहरीला पदार्थ जब्त कर लिया गया है. इसे फोरेंसिक लैब में जांच करने की बात कही गयी.
परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
मौके से जहरीला पदार्थ भी मिला, करायी जायेगी फोरेंसिक जांच
प्रथम दृष्टया तो प्वायजनिंग का मामला लगता है परंतु जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम से खुल सकता है राज.
– धनंजय कुमार सिंह, एसपी, साहिबगंज