15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार के भरोसे कई विभाग, कार्य बाधित

पदाधिकारियों की कमी से प्रभावित हो रहे विकास कार्य साहिबगंज : जिला प्रशासन गुड गवर्नेंस के पालन में उलझ गया है. जिले के अलावा प्रखंडों में अधिकारियों की कमी के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रह हैं. इससे लोग भी परेशान हैं. जिले में परिवहन विभाग, आपूर्ति विभाग, कोषागार, सांख्यिकी विभाग सभी प्रभार में चल […]

पदाधिकारियों की कमी से प्रभावित हो रहे विकास कार्य

साहिबगंज : जिला प्रशासन गुड गवर्नेंस के पालन में उलझ गया है. जिले के अलावा प्रखंडों में अधिकारियों की कमी के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रह हैं. इससे लोग भी परेशान हैं. जिले में परिवहन विभाग, आपूर्ति विभाग, कोषागार, सांख्यिकी विभाग सभी प्रभार में चल रहे हैं. अधिकारियों के साथ पदाधिकारियों की भी कमी है. राष्ट्रीय बचत विभाग, अवर निबंधक एवं जिला परिवहन एवं अन्य विभाग तो प्रभार के भराेसे काम कर रहा है. इस कारण राजस्व वसूली प्रभावित हो रही है. चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य 1 अरब 18 करोड़ 44 लाख का दिया गया है. सितंबर माह तक विभागों में लक्ष्य के अनुरूप कम वसूली हुई है.
डीबीटी का लक्ष्य नहीं हो रहा पूरा : जिले के सभी विभागों की ओर से अब तक की डीबीटी की उपलब्धि सौ फीसदी नहीं होना भी अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी कारण है. कई विभाग इसमें लक्ष्य से पिछड़ रहे हैं. लीड बैंक मैनेजर ने विभिन्न बैंकों में मजदूरों का बैंक खाता खोल कर डीबीटी लिंक करने की जानकारी दी है. यूआइडी के डीपीओ संदीप कुमार ने भी अब तक विभागों की डीबीटी की उपलब्ध रिपोर्ट सौ फीसदी नहीं होने की बात कही है. मनरेगा मजदूरों, किसानों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा मजदूरों को डीबीटी से जोड़ने का लक्ष्य अधूरा है. स्कूलो में छात्रवृति एवं साइकिल वितरण का काम भी डीबीटी के सहारे करना है.
परिवहन, आपूर्ति, कोषागार, सांख्यिकी विभाग चल रहे प्रभार पर
आम जनता का भी कार्य हो रहा प्रभावित
राजस्व वसूली में पिछड़ रहा है साहिबगंज जिला
वाहनों को नहीं हो पा रहा निबंधन
वाहनों के निबंधन को भटकने की मजबूरी
एक ही अधिकारी के कई विभागों के प्रभार पर रहने के कारण सही तरीके से कार्य का निष्पादन नहीं हो रहा है. अधिकारी भागीरथ महतो को पहले जेल अधीक्षक का प्रभार दिया गया. बाद में डीएम एसएसी का प्रभार दिया गया. अब जिला आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार भी उन्हें ही सौंप गया है.
डीसी ने कहा
कई विभाग पदाधिकारियों की कमी के कारण प्रभार के भरोसे चल रहे हैं. कार्य पर असर पड़ रहा है. एक एक अधिकारियों को क्षमता से ज्यादा काम का बोझ है. सरकार को जिले में पदाधिकारियों की कमी से अवगत करा दिया गया है. जो अधिकारी है वे अपना काम निबटा रहे हैं.
डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, डीसी, साहिबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें