सीएस ने किया एमटीसी व एमसीएच का निरीक्षण
साहिबगंज : सीएस डॉ बी मरांडी ने गुरुवार को एमटीसी व एमसीएच का निरीक्षण किया. क्रम में उन्होंने एमटीसी में डॉ महमूद आलम के लेट आने पर डांट पिलाई तथा समय पर आने की बात कही. साथ ही कुपोषण केंद्र में गंदगी को देखते हुए साफ-सफाई करने का निर्देश दिया. वहीं एमसीएच में ड्रॉप वितरण की जानकारी ली. समय पर एएनएम के नहीं आने या ड्रॉप नहीं उठाने पर नो वर्क नो पे के तहत वेतन बंद करने का निर्देश दिया.
