गांधी जयंती. विभिन्न संगठनों ने की प्रतिमा स्थल की सफाई, किया माल्यार्पण
Advertisement
बापू के सपने को साकार करने का लिया संकल्प
गांधी जयंती. विभिन्न संगठनों ने की प्रतिमा स्थल की सफाई, किया माल्यार्पण साहिबगंज : ‘बापू का सपना स्वच्छ हो भारत अपना’ के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं. उनके बताये गये रास्तों पर चलने का संकल्प लें. यह बातें विधायक अनंत ओझा ने महात्मा गांधी के 148वीं जयंती पर माल्यार्पण के क्रम […]
साहिबगंज : ‘बापू का सपना स्वच्छ हो भारत अपना’ के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं. उनके बताये गये रास्तों पर चलने का संकल्प लें. यह बातें विधायक अनंत ओझा ने महात्मा गांधी के 148वीं जयंती पर माल्यार्पण के क्रम में कही. जिलाध्यक्ष, महामंत्री समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण किया. भाजपा जिलाध्यक्ष पप्पू साह, महामंत्री रामानंद साह, श्रीनिवास यादव, युवा अध्यक्ष सुनील सिंह, गोपाल यादव, सुशील भरतिया, प्रमोद पांडेय, रंजन पांडेय, कमाल अहमद, सुनील यादव, विक्रम दास, राहुल कुमार, पुनम किरण चौरसिया, मनोज पासवान, राजेश कुमार, अवधेश यादव, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता साथ में थे.
कई संगठनों ने किया माल्यार्पण
जिला मुख्यालय के कई संगठन के लोगों ने भी बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वच्छता का संकल्प लिया. लोकहित संस्था के ललित स्वदेशी, जनार्दन साह सहित कई लोगों ने माल्यार्पण किया. समाजसेवी सह जलपुरुष सिंधेश्वर मंडल, ईस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नवीन भगत, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव, समाजसेवी मुरलीधर ठाकुर, विनोद यादव, आजसू जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडेय, झारखंड लोकल बॉडिज इंपलाइज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अनुपलाल हरि सहित कई संगठन के लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हे याद किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनायी बापू व शास्त्री की जयंती
साहिबगंज जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को बंगाली टोला स्थित पार्टी कार्यालय में मनायी गयी. दोनों की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने उनके बताये गये रास्तों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर कलीमुद्दीन, हरेराम ओझा, विश्वनाथ तिवारी, मुर्शाद अली, एकलाख नदीम, बासुकी यादव, निजामुद्दीन, निलेश कुमार ओझा, नरेश निषाद, कृष्णा शर्मा, ज्योतिष गुप्ता, जयप्रकाश सिन्हा, सुभाष कुमार, विनोद कुमार सिंह, रामजी वर्मा, अनुकूलचंद्र मिश्रा, सत्यप्रकाश गोस्वामी, रंजीत सिंह उपस्थित थे. मंडरो प्रतिनिधि के अनुसार मंडरो प्रखंड के महादेववरण मोहली टोला काली स्थान के सामुदायिक भवन में प्रखंड उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता, अनिल सोनी, होली कोड़ा, अरुण कोड़ा, सूरज कोड़ा, बोरियो विधान सभा महासचिव सहित दर्जनों ने बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. बोरियो बस स्टैंड के समीप कांग्रेस कार्यालय में मोती सिंह, विजय हेंब्रम, मसूद आलम, फ्रांसिस टुडू, रोबेन टुडू, बैजून मरांडी, नवाज सफदर, मकसूद, जावेद, तारिक ने जयंती मनायी. इधर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एकलाख नदीम, सत्यप्रकाश गोस्वामी, आशुतोष यादव, रंजीत कुमार, नितेश ओझा, मजहर खान, फैजल, गौरव सिंह, अविनाश ओझा, सुभाष यादव, अमित कुमार ने भी जयंती मनायी.
कुष्ठ निवारण विभाग ने निकाली रैली
जिला कुष्ठ निवारण विभाग के बैनर तले पुराने अस्पताल से रैली निकाली गयी. रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम के गीतों के साथ रैली बाटा चौक होते हुए गांधी चौक पहुंची. जहां पर सीएस डॉ बी मरांडी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ विजय हांसदा ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा बच्चों को कुष्ठ निवारण के बारे में जानकारी दी. मौके पर श्रवण कुमार, अरुण कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. बोरियो प्रतिनिधि के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चौरसिया के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर डॉ बीडी मुर्मू, डॉ सुदामा साह, डॉ देवेंद्र, भागू हरिजन, सोनू हरिजन, नव दता सहित अन्य उपस्थित थे.
स्काउट व गाइड के बच्चों ने किया माल्यार्पण
भारत स्काउट व गाइड के आयुक्त उमा शंकर प्रसाद के नेतृत्व में स्टेशन से रैली निकली, जो शहर के प्रमुख मार्ग होते हुए गांधी चौक पहुंची. जहां पर सभी कार्यकर्ताओं व स्काउट व गाइड के बच्चों ने माल्यार्पण किया. इसके पूर्व बंगला बालक विद्यालय में सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला और बिजली घाट की सफाई की गई. इस अवसर पर टीम लीडर सुषमा कुमारी, राधा कुमारी, सुलोचला कुमारी, राजमुअज्जम, रोशन साह, बादल रिखियासन, सूरज यादव, अमित कुमार, दिवांशु पाल, सहादत शेख, प्रितम कुमार, अबला हसन, अनिकेत मंडल, गोमी रविदास, जुनेत शेख, धरम रविदास, कादीर शेख अविनाश मुर्मू, शिवशंकर साह, पप्पू महतो, विक्रम, आकाश, उदय, अमित, अविनाश, लालबहादुर सहित कई लोग उपस्थित थे.
मुनीलाल श्मशान घाट की हुई सफाई
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा मुनीलाल शमशान घाट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड़ व मुख्य अतिथि दी इस्टर्न गंजेटिक फिसरमेन कॉपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, सुलभ संस्थापक डॉ विंदेश्वर पाठक, सुधीर कुमार वर्मा, समाजिक कार्यकर्ता जयशंकर दूबे, नारायण पांडेय मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement