साहिबगंज : केंद्र सरकार के सागरमाला प्रोजेक्ट से साहिबगंज को जोड़ने की योजना है. इसी के तहत बंदरगाह का भी निर्माण कराया जा रहा है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने साहिबगंज को विकसित करने के लिए चार से पांच हजार एकड़ जमीन राज्य सरकार को उपलब्ध कराने के लिये कहा है. उक्त जानकारी डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने प्रभात खबर से कही. इसी तहत जिला प्रशासन द्वारा जिले में अनुपयोगी जमीन की तलाश कर रही है.
इसी कड़ी में बुधवार को बोरियो प्रखंड के कुछ जमीनों को देखा गया. इस योजना के तहत साहिबगंज को पूर्ण विकास किया जायेगा. मॉडल सिटी के रूप में साहिबगंज का विकास करने की केंद्र सरकार की योजना है. साहिबगंज में अंतरराष्ट्रीय स्तर के रिसोर्ट और होटल की स्थापना होगी. इसके अलावा जिले में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा.

