आह्वान. बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने कहा
Advertisement
शिक्षा से सुधरेगी अल्पसंख्यकों की स्थिति
आह्वान. बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने कहा मदरसा व अल्पसंख्यक छात्रावास की स्थिति सुधारने पर बल दिया गया. वहीं योजनाओं को जमीन पर उतारने पर भी मंथन हुआ. साहिबगंज : शिक्षा से ही अल्पसंख्यकों की स्थिति सुधर सकती है. सरकार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. […]
मदरसा व अल्पसंख्यक छात्रावास की स्थिति सुधारने पर बल दिया गया. वहीं योजनाओं को जमीन पर उतारने पर भी मंथन हुआ.
साहिबगंज : शिक्षा से ही अल्पसंख्यकों की स्थिति सुधर सकती है. सरकार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. मदरसों की स्थिति में सुधार लाया जायेगा. पूरे राज्य में कब्रिस्तान की चहारदीवारी निर्माण के लिए वर्ष 2016-17 में 23 करोड़ रुपये दिये गये हैं. उक्त बातें अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने गुरुवार को अल्पसंख्यक मोरचा की जिला कमेटी की ओर से शहर के न्यू रोड स्थित अतिथि पैलेस होटल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने हबीबपुर में प्रस्तावित अल्पसंख्यक छात्रावास के निर्माण के लिए आयोग मेसो परियोजना पदाधिकारी बबलू मुर्मू व कल्याण पदाधिकारी उत्तम भगत को जिम्मेदारी सौंपी है. पैसे की कमी नहीं है जितना जल्दी हो सके अधिकारी रिपोर्ट तैयार कर भेजें. आवंटित कर देगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोना खान ने कहा कि क्षेत्र के विकास की मांग वर्षों से चली आ रही है, जो अब पूर्ण होगा. उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शाहजहां काजू ने की. बैठक को पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता उर्फ पप्पू साह, पूर्व प्रदेश महामंत्री कमल भगत, रंधीर सिंह, प्रदेश महासचिव नजीबुल हक, बमबम मंडल ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, शाह मोहम्मद, अनंत सिन्हा, प्रमोद पांडेय, सुनील सिंह, मुरसलीम अंसारी, हसन अली, रिंकू, रहीमन, निशा, वसीर, सरीफ, जावेद, कैय्यूम अकरम, इम्तियाज, मोजीम, मुर्शीद राजा आदि उपस्थित थे.
अल्पसंख्यक आयोग को सौंपा आठ सूत्री मांग पत्र
अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने नप के पूर्व उपाध्यक्ष अनवर अली के नेतृत्व में आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. कहा कि झारखंड में मुसलिम समाज को सरकारी एवं गैर सरकारी सेक्टरों में आरक्षण दिया जाय. मौके पर नसीरूदीन अंसारी, डॉ अशफाक अहमद, एम अली थे.
समाज में शांति व भाइचारा कायम रखने की अपील
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने विकास भवन में शांति समिति की बैठक की. इसमें शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ रहने को लेकर शुरू से ही पूरा क्षेत्र जाना जाता है. कहा कि आपसी तालमेल के साथ एक दूसरे के त्योहार में सहयोग करें और देश को आगे बढ़ाने में मदद करें. एसपी पी मुरूगन ने कहा जिले के लोग आपस में शांति काम रखते हैं. हर समाज के लोगों का सहयेाग मिलता है. पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अनवर अली ने सभी त्योहारों से पूर्व सदभावना रैली निकालने का सुझाव दिया.
शांति समिति के सदस्य रमजान अली ने समिति में सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया. मौके पर डॉ जेयराज मार्क, डीडीसी नैन्सी सहाय, एसी अनमोल सिंह, मेसो पदाधिकारी बबलू मुर्मू, डीपीआरओ कानुराम नाग, डीपीआरओ प्रभात शंकर, बीडीओ प्रतिमा कुमारी, कमल भगत, विनोद यादव, अनवर अली, अफताब आलम, सुनील सिन्हा, डॉ तुफैल अहमद, अनंत सिन्हा आदि उपस्थित थे.
अल्पसंख्यकों के हित में संचालित योजनाओं में लायें तेजी
झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खा की अध्यक्षता में गुरूवार को नये परिसदन के सभा कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी. कमाल खान ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना में 2016-17 में 12336 कुल स्वीकृत आवास में 2217 आवास अल्पसंख्यकों को दिया गया है. 2017-18 में कुल लक्ष्य 14050 के विरुद्ध 4800 अल्पसंख्यकों को मकान स्वीकृत किया गया है. साहिबगंज जिले में 43 मदरसा स्कूल संचालित किये जा रहे हैं जिनमें 8493 छात्र है और 187 शिक्षक कार्यरत हैं.
साथ ही सामाजिक सुरक्षा, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन, राज्य विधवा सम्मान, मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एमएसडीपी योजना के तहत अल्पसंख्यकों के लिए किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में कहा गया कि 2016-17 में कुल 14 अल्पसंख्यकों को 93 लाख 90 हजार का ऋण मुहैया कराया गया था.
जबकि इस वित्तीय वर्ष 12 अल्पसंख्यकों को एक करोड़ 12 लाख 90 हजार रुपये का ऋण दिया गया. कब्रिस्तान चहारदीवारी के लिये कुल 4 करोड़ 7 लाख से 31 योजनाओं का काम किया जा रहा है. वर्ष 2016-17 में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के लिये 30450 अल्पसंख्यकों को एक करोड़ 79 लाख 99 हजार 500 रुपये की राशि प्रदान की गयी है. हाई स्कूल में एक करोड़ 49 लाख 57 हजार रुपये की छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को दिया गया है.
विश्वविद्यालय 545 अल्पसंख्यक छात्रों को 28 लाख 88 हजार की छात्रवृति प्रदान की गयी है. इस अवसर पर सदस्य झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ जेयराज मार्क, डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, सचिव झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग निसार अहमद, आइटीडीए निदेशक बबलू मुर्मू, एसडीओ अमित प्रकाश, जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम भगत, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकेंद्र सिंह, आरइओ के श्रीमोहन चौधरी, विद्युत विभाग के शैलेंद्र बेसरा सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement