वित्तीय वर्ष 2013-14 का अंतिम दिन आज
साहिबगंज : वित्तीय वर्ष 2013-14 के अंतिम दिन 31 मार्च को दोपहर दो बजे तक ही जिला कोषागार में विपत्र पारित होगा. इसे देखते हुए जिला कोषागार पहले से एलर्ट है. यह बातें जिला कोषागार पदाधिकारी निरंजन कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि कोषागार में काम की अधिकता को देखते हुए 15 मार्च को ही उपायुक्त के आदेश पर दो कंप्यूटर ऑपरेटर, एक सहायक पदाधिकारी, अतिरिक्त कोषागार पदाधिकारी को कार्य करने के लिए अधिकृत किया गया था.
उधर 29 मार्च को 168 बिल व 30 मार्च की शाम पांच बजे तक लगभग 190 बिल में पांच करोड़ 91 लाख 97 हजार 344 रुपये का जिला कोषागार से पास हुआ है. कोषागार सूत्रों के अनुसार 31 मार्च को कोषागार से विपत्र पारित कराने में परेशानी ना हो, इसके लिए मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं. इसके लिए संबंधित विभाग व कर्मचारियों को 31 मार्च को दोपहर दो बजे तक जमा करने का निर्देश दिया गया है. ताकि समय पर सभी विपत्र को बैंक भेजा जा सके.