13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरती विधि-व्यवस्था पर मंथन

चिंता. डीसी ने की पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक प्रशासन ने जिले में गिरती विधि-व्यवस्था पर चिंता जतायी है. उन्होंने इसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया है. वहीं भूमि पर संबंधी मामलों का त्वरित गति से निष्पादन का निर्देश दिया. साहिबगंज : जिले में बिगड़ती विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से […]

चिंता. डीसी ने की पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक

प्रशासन ने जिले में गिरती विधि-व्यवस्था पर चिंता जतायी है. उन्होंने इसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया है. वहीं भूमि पर संबंधी मामलों का त्वरित गति से निष्पादन का निर्देश दिया.
साहिबगंज : जिले में बिगड़ती विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें एसपी पी मुरूगन भी मौजूद रहे. डीसी ने उपस्थित दोनों एसडीओ, कार्यपालक दंडाधिकारी व सभी थाना प्रभारियों के समक्ष गिरती हुई विधि-व्यवस्था पर चिंता जतायी. उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि विधि व्यवस्था चरमराने के पीछे ज्यादातर भूमि विवाद देखा जा रहा है, जिस पर अंकुश लगाने की जरूरत है. इसके अलावे कार्रवाई के वक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के बीच आपसी तालमेल होना चाहिए.
वहीं एसपी पी मुरूगन ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि अापराधिक घटनाओं के साथ-साथ जमीन संबंधित विवाद जो लंबित पड़े हैं, उसे जल्द से जल्द निबटाने की कोशिश करें. एसपी ने बोरियो, बरहेट, राजमहल व मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को खासकर निबटारा करना है. एसपी व डीसी ने कहा कि बोरियो के पास सड़क किनारे जो पहाड़िया व आदिवासियों के भूखंडों पर जो कार्य चल रहे हैं उन सबों की जांच करें और तत्काल इन सब पर रोक लगायें. बैठक में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, एसपी पी मुरूगन, एसडीओ अमित प्रकाश, राजमहल एसडीओ चिंतु दोराई बुरू, कार्यपालक पदाधिकारी कानुराम नाग, डीएसपी ललन प्रसाद, नगर इंस्पेक्टर सुनील टोपनो, नगर थाना प्रभारी आरआर मिंज सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें