17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम . बरहरवा में बीस सूत्री की प्रथम बैठक हुई

बरहरवा में प्रखंड की पहली बीस सूत्री की बैठक हुई. जिसमें बारी-बारी से सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी. वहीं बैठक में कई अनियमितता व लापरवाही का भी मामला सदस्यों द्वारा उठाया गया. बरहरवा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री सदस्यों की प्रथम बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष रंजीत कुमार […]

बरहरवा में प्रखंड की पहली बीस सूत्री की बैठक हुई. जिसमें बारी-बारी से सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी. वहीं बैठक में कई अनियमितता व लापरवाही का भी मामला सदस्यों द्वारा उठाया गया.

बरहरवा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री सदस्यों की प्रथम बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष रंजीत कुमार साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कृषि विभाग, जन वितरण प्रणाली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेयजलापूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, बैंक विभाग, लैंपस विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग सहित अन्य विभाग के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित हुए. बैठक में बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष उज्जवल मंडल ने बारी-बारी से सभी विभाग में चल रही सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष रंजीत कुमार साह ने फसल बीमा योजना 2016-17 में एक भी लाभुकों का पंजीयन नहीं होने की बात कही.
साथ ही श्री साह ने कहा कि सरकार द्वारा लैंपस में धान खरीद-बिक्री में माफियाओं का बोलबाला है. लैंपस में किसानों से धान न लेकर बड़े-बड़े दुकानदारों से खरीदा जा रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजकुमार भगत उर्फ रवींद्र ने खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों के बीच निर्गत की जाने वाली राशन कार्ड में घोर अनियमितता की बात कही. साथ ही उन्होंने बरहरवा बाजार में पेयजलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन का कार्य पिछले छह माह से बंद पड़ा है. संवेदक द्वारा सड़कों के किनारे गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावे बैठक में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, केसीसी लोन, बाल विकास परियोजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के तहत प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यों में चल रहे अनियमितता का मामला उठा. बैठक में बीडीओ सदानंद महतो, बीस सूत्री जिला सदस्य कुश्माकर तिवारी, बीस सूत्री सदस्य तूफानी साह, रिंकु शेख, एमओ मंटू चौधरी, बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर श्रीयंश सिंह, विजय कुमार, डॉ नवल किशोर, बीपीओ अमित कुमार, पीएचइडी के कनीय अभियंता पीके हांसदा, बीइइओ शैलेंद्र मेहता, प्रभारी जीपीएस राजकुमार साहा के अलावे अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें