36वें डीडीसी के रूप में नैन्सी करेंगी जिले का विकास कार्य
साहिबगंज : साहिबगंज जिले में 36वें डीडीसी के रूप में नैन्सी सहाय मंगलवार को योगदान करेंगी. जानकारी के अनुसार तत्कालीन डीडीसी राजकुमार प्रभार देकर रांची रवाना हो गये हैं. उनके स्थान पर मेदनीनगर में एसडीओ के पद पर कार्यरत नैन्सी सहाय को साहिबगंज का डीडीसी बनाया गया है.
