अम्बाडीहा व श्रीरामचौकी में आयोजित जनपरिचय सभा संपन्न
Advertisement
आजसू ने मंडरो में चलाया जनसंपर्क अभियान
अम्बाडीहा व श्रीरामचौकी में आयोजित जनपरिचय सभा संपन्न साहिबगंज : आजसू पार्टी की ओर से जनपरिचय सभा का आयोजन मंडरो प्रखंड के अम्बाडीहा पंचायत के नयाटोला एवं श्रीरामचौकी गांव में जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. जनपरिचय सभा श्रीरामचौकी में प्रेम टुडू के नेतृत्व में हुआ. इसमें ग्रामीणों को आजूस पार्टी के नीति […]
साहिबगंज : आजसू पार्टी की ओर से जनपरिचय सभा का आयोजन मंडरो प्रखंड के अम्बाडीहा पंचायत के नयाटोला एवं श्रीरामचौकी गांव में जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. जनपरिचय सभा श्रीरामचौकी में प्रेम टुडू के नेतृत्व में हुआ. इसमें ग्रामीणों को आजूस पार्टी के नीति व सिद्धांतों से अवगत कराया गया. वर्तमान में झारखंड सरकार द्वारा संशोधित सीएनटी- एसपीटी एक्ट, स्थानीयता से छेड़छाड़ कर किस तरह से झारखंडी जनता को धोखा देने का काम कर रही है.
सभा में कई स्थानीय युवाओं ने पार्टी की नीति व सिद्धांतों पर विश्वास करते हुए सदस्यता ली. कार्यक्रम में माखन लाल, चुनचुन, अजीत शर्मा, प्रेम टुडू, लवरा मुर्मू, सुरेश किस्कू, शिवलाल, ब्रजलाल सोरेन, राजेश टुडू, शोएब अख्तर, अजय हेंब्रम, कृष्णा कर्मकार, साबिर, अम्बाडीहा के नयाटोला में कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी मंडल, अशोक, बादल पासवान, राखी देवी, अरविंद मंडल, भीम मंडल, सुरेंद्र पासवान, सुलोचना देवी, रूबी देवी, संजय राम, गंगा महतो, विनोद मंडल, राजू गोंड, रानी देवी, भोला, राजेश शर्मा, मरूद शर्मा, विकास कुमार, रिंकी कुमारी, शितल पंडित, रोशन लाल मंडल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement