18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण में सबका योगदान जरूरी

विश्व पर्यावरण दिवस. जागरुकता रैली को रवाना करते डीसी डॉ शैलेश चौरसिया ने कहा जिले में जागरुकता रैली, नुक्कड़ नाटक समेत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश आम जनमानस को दिया गया. पुलिस लाइन परिसर में अधिकारियों ने पौधारोपण किया. इस दौरान बिजली व पानी के कम उपयोग के अलावा ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से […]

विश्व पर्यावरण दिवस. जागरुकता रैली को रवाना करते डीसी डॉ शैलेश चौरसिया ने कहा

जिले में जागरुकता रैली, नुक्कड़ नाटक समेत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश आम जनमानस को दिया गया. पुलिस लाइन परिसर में अधिकारियों ने पौधारोपण किया. इस दौरान बिजली व पानी के कम उपयोग के अलावा ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से निबटने के लिए सबसे पौधारोपण करने की अपील की गयी.
साहिबगंज : पर्यावरण का संरक्षण व संवर्द्धन सबका योगदान जरूरी है. यह बातें डीसी डॉ शैलेश चौरसिया ने सोमवार सुबह नौ बजे पुलिस लाइन मैदान में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के बारे में जानकारी देते कही. उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण जरूरी है. मानव के क्रियाकलापों को पर्यावरण के अनुकूल बनाए रखने की जरूरत है.ताकि भावी पीढ़ियां शुद्ध एवं समृद्ध वातावरण में सांस ले सके.
वन विभाग द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते डीसी ने मानव समाज के इतिहास पर प्र्रकाश डालते कहा कि बिना प्रकृति के संरक्षण के मानव जीवन की कल्पना भी करना बेमानी है. नदिया, जंगल, पहाड़, पशु पक्षी सभी हमारे पर्यावरण के भाग है. इन सभी के अस्तित्व पर ही मानव अस्तित्व भी निर्भर करता है. वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने स्वागत संबोधन करते पर्यावरण के संरक्षण के विभिन्न उपाय बतायें.
इससे पूर्व जागरूकता हेतु साक्षरता चौक से पुलिस लाइन तक रैली निकाली गयी. एसी अनमोल सिंह व वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी की नेतृत्व में किया गया. रैली में जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों, वन विभाग के पदाधिकारियों व कर्मी, शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं स्कूली बच्चे शामिल थे. इसके बाद पुलिस लाइन परिसर में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने पौधारोपण की शुरुआत की. इस दौरान मोहगनी, गुल्लड़, कदम समेत 150 पौधे लगाये गये. पूरे मैदान में तीन हजार पौधे लगाने की योजना है.
इस दौरान डीएफओ मनीष तिवारी, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, नप अध्यक्ष राजेश गोंड़, डीपीआरओ प्रभात शंकर, प्रो रंजीत सिंह, बीइइओ रघुनाथ रजक के साथ-साथ उपस्थित पदाधिकारियों, नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों, कॉलेज एवं स्कूल के विद्यार्थियों ने भी वृक्षारोपण किया. धन्यवाद ज्ञापन यूएनडीपी के राकेश झा ने किया. इस अवसर पर सदानंद गोस्वामी की टीम ने पर्यावरण संरक्षण पर
आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की. निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र का भी वितरण किया गया. मौके पर नवीन ठाकुर, रेंजर प्रेमचंद्र शुक्ला, रविंद्र तिवारी, बनवारी लाल, वार्ड पार्षद पूनम किरण चौरसिया, सीओ रामनरेश सोनी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
पर्यावरण दिवस पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन
शहर के बंगला बालक मध्य विद्यालय प्रांगण में सोमवार को भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त उमा शंकर सिंह के नेतृत्व में पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. मौके पर अमरजीत स्वर्णकार, सुमन मइटी, अभिषेक कुमार, रौशन कुमार गुप्ता, अजय भारती, विक्की गोस्वामी, उदय कुमार, गुड्डू कुमार महतो, राम रविदास, विक्की कुमार, लखन रविदास, अंकित कुमार, विक्रम चौधरी, मानसिंह सोरेन, बासुदेव कुमार, अविनाश कुमार साहू, संदीप कुमार, विक्रम कुमार यादव, दीपक राम, भोला यादव सहित कई स्काउट व गाइड उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें