20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : दो नाबालिग छात्राओं को ले जाने वाले युवक गिरफ्तार

छात्राओं के परिजन ने डोरंडा पुलिस से की थी शिकायत

रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र में रहनेवाली कक्षा आठ की दो छात्राएं घर से स्कूल गयी थी. लेकिन दोनों घर लौट कर नहीं आयी. बुधवार की देर शाम छात्राओं के परिजन डोरंडा थाना पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस के पूछने पर परिजनों ने बताया कि बेटियां किसी लड़के से बात करती थीं. लेकिन घटना के दिन छात्राएं मोबाइल लेकर नहीं गयी थीं. एक युवक के बारे में परिजनों से जानकारी मिलने के बाद नामकुम के रहनेवाले एक लड़के को पुलिस ने पहले उठाया. फिर उससे पूछताछ की. तब उसने कहा कि वह अपने मोटरसाइकिल से दोनों छात्राओं को लेकर घुमाने के लिए धुर्वा डैम गया था. वहां से फिर वापस सदाबहार चौक लाकर दोनों को छोड़ दिया. लेकिन पुलिस ने उस युवक के भाई से पूछताछ की, तब पता चला कि एक और लड़का इसमें शामिल था. दोनों लड़के अलग-अलग बाइक से दोनों छात्राओं को लेकर गये थे. उस युवक को भी पुलिस ने पकड़ा. इसके बाद दोनों ने काफी पूछताछ के बाद बताया कि इंस्टाग्राम के जरिये वे लोग एक-दूसरे के संपर्क में आये थे. इसी क्रम में छात्राओं में से एक ने अपने भाई को किसी के मोबाइल से फोन कर बताया कि वे लोग घर नहीं आना चाहते. मोबाइल को ट्रैक कर पुलिस सदाबहार चौक के पास पहुंची. वह मोबाइल एक महिला का निकला. छात्राओं की एक सहेली के जरिये पुलिस ने इंस्टाग्राम के जरिये लड़कियों से संपर्क साधा. दोनों छात्राएं सदाबहार चौक से कुछ दूरी पर खेत में बन रहे निर्माणाधीन मकान में छिपी थीं. वहां से छात्राओं को बरामद किया गया. दोनों छात्राओं ने अपना नस काटने की कोशिश की थी. पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया. कोर्ट में दोनों का 164 बयान दर्ज कराया जाना है. मामले में पुलिस ने नामकुम निवासी दोनों युवकों विक्रम नायक व ऋत्विक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ——————– युवती का न्यूड वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, गिरफ्तार रांची. डाेरंडा थाना क्षेत्र की एक युवती रांची में काम करने वाले अंकित सिंह नामक युवक के प्रेम में फंस गयी. एक दिन ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के दौरान युवक ने युवतियां का न्यूड वीडियो चुपके से बना लिया. फिर गलत इरादे से उसे ब्लैकमेल करने लगा. युवती डोरंडा थाना पहुंची और मामले की शिकायत दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती के जरिये युवक को एक स्थान पर बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. युवक के मोबाइल व लैपटॉप से युवती का न्यूड वीडियो बरामद किया गया. इसके बाद आरोपी अंकित सिंह को गिरफ्तार किया गया. वह मूल रूप से बिहार के आरा का निवासी है. उसके पिता रामगढ़ में रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel