रांची (वरीय संवाददाता). प्रदेश राजद कार्यालय में रविवार को युवा राजद अध्यक्ष रंजन कुमार यादव के नेतृत्व में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. श्री यादव ने बैठक में एक बूथ, 25 यूथ का नारा दिया. उन्होंने जिला अध्यक्षों को प्रखंड से लेकर बूथ तक सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने का निर्देश दिया. कहा कि पार्टी के नीति सिद्धांत अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की विचारधारा को लेकर जनता के बीच जायें. हमेशा लोगों के बीच रहें और उनके सुख-दुख में शामिल हों. जनता की समस्याओं को सुने और समाधान करने का प्रयास करें. हर वर्ग से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम करें. बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष सह सदस्यता अभियान प्रभारी अनीता यादव, वरिष्ठ नेता संजय रंजन, गुलशन खातून, विनोद भोक्ता, जफीर खान, क्षितिज मिश्रा,अजय यादव, पूनम देवी, गायत्री देवी, रघुनाथ राणा, अभिराज राय, क्षितिज मिश्रा समेत विभिन्न जिलों के अध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है