रांची. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार ने देश की राजधानी नयी दिल्ली में आयोजित चुनाव आयोग की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों के ठीक बाहर मतदाताओं के लिए मोबाइल डिपॉजिट सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा आयोग ने प्रचार के मानदंडों को युक्तिसंगत बनाने को लेकर भी निर्देश जारी किया. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों में चुनावों से जुड़े विभिन्न स्टेक होल्डर्स के अनुभव पर चर्चा की गयी.
पिजन होल बॉक्स या जूट के बैग उपलब्ध कराये जायेंगे
बैठक में बताया गया कि मतदान के दिन मोबाइल फोन के प्रबंधन में आने वाली चुनौतियों को देखते हुए आयोग ने मतदान केंद्रों के ठीक बाहर मोबाइल जमा करने की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है. मतदान केंद्रों के अंदर मतदाताओं को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार के पास मतदाताओं को पिजन होल बॉक्स या फिर जूट के बैग उपलब्ध कराये जायेंगे, जहां मतदाताओं को अपने मोबाइल फोन जमा कराने होंगे. बैठक में चुनाव आयुक्तों डॉ सुखबीर सिंह संधू व डॉ विवेक जोशी के अलावा विभिन्न राज्यों से आये चुनाव पदाधिकारी भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

