20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने हफ्ते भर का प्रशिक्षण लेने वाले को बना दिया योग शिक्षक, डिग्री धारक बैठे बेरोजगार

नेशनल हेल्थ मिशन अंतर्गत कंप्रिहेंसिव प्राइमरी हेल्थ केयर- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के स्टेट नोडल अफसर द्वारा 15 जिलों में इन 217 युवाओं को नियुक्त करने के लिए झारखंड के सभी सिविल सर्जन को पत्र भेजा है.

रांची, संजीव सिंह :

एक ओर झारखंड में रांची विवि सहित कई अन्य विश्वविद्यालयों से योग विषय में उत्तीर्ण डिप्लोमा, डिग्री व स्नातकोत्तर किये हुए सैकड़ों विद्यार्थी रोजगार की आस में बैठे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर सप्ताह भर का प्रशिक्षण प्राप्त 217 युवाओं को झारखंड स्वास्थ्य विभाग 15 जिलों में बतौर योग इंस्ट्रक्टर (योग प्रशिक्षक) के रूप में बहाल कर रहा है.

उक्त युवक नेशनल हेल्थ मिशन के तहत हेल्थ व वेलनेस सेंटर में आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ी संस्था व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया से (रिकोगनिशन ऑफ प्राइर लर्निंग (आरपीएल) के तहत सप्ताह भर का प्रशिक्षण लिया है. नेशनल हेल्थ मिशन अंतर्गत कंप्रिहेंसिव प्राइमरी हेल्थ केयर- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के स्टेट नोडल अफसर द्वारा 15 जिलों में इन 217 युवाओं को नियुक्त करने के लिए झारखंड के सभी सिविल सर्जन को पत्र भेजा है.

पत्र के साथ युवाओं की जिलावार सूची भी संलग्न की गयी है. इसमें कहा गया है कि आरपीएल किये युवा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त हैं. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की मदद से समाज के लोगों के स्वास्थ्य, तनाव, चिंता, अवसाद को देखते हुए योग जरूरी हो गया है. सभी उम्र के व्यक्तियों के लिए यह आदर्श व्यायाम है.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में योग प्रशिक्षक की कमी का मुद्दा उठता रहा है, ऐसे में व्यक्ति विकास केंद्र द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रशिक्षक से इस कमी को पूरा किया जा सकता है. सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि किसी प्रकार की जानकारी के लिए वे नोडल अधिकारी एलआर पाठक और डॉ सुशांत अग्रवाल से संपर्क कर सकते हैं.

प्रति घंटा 250 रुपये मिलेंगे :

व्यक्ति विकास केंद्र द्वारा उपलब्ध कराये गये योग इंस्ट्रक्टर को प्रति घंटा लगभग 250 रुपये दिये जाने का प्रावधान है. झारखंड में रांची विवि सहित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, विनोबा भावे विवि, कोल्हान विवि, रामकृष्ण मिशन विवि, सरला बिरला विवि सहित अन्य विवि व संस्थानों में योग में डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई हो रही है.

साथ ही हर वर्ष विद्यार्थी उत्तीर्ण भी हो रहे हैं. सिर्फ रांची विवि से ही (वर्ष 2017) स्नातकोत्तर लगभग 260 और डिप्लोमा में लगभग 174 विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गये हैं. हालांकि इनमें से कई विद्यार्थी विभिन्न निजी स्कूलों में योग प्रशिक्षण के रूप में कार्य भी कर रहे हैं. जबकि स्नातक का फाइनल बैच का रिजल्ट शीघ्र निकलनेवाला है. भुक्तभोगी विद्यार्थियों का कहना है कि राज्य में योग इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति की जा रही है, लेकिन इस संबंध में कभी आवेदन भी नहीं मांगा गया.

रांची जिला में नियुक्त होनेवाले अभ्यर्थी

जगदीश प्रसाद, सुगिया कुमारी, मुन्नी देवी, विजय कुमार महतो, तरुण पुराण, अनिता कुमारी, महेश्वर मेहता, नूतन सिंह, लगनू महतो, गजमति सिंह, कार्तिक महतो, रूपा देवी, अनिल कुमार उरांव, रीतम, धर्मेश भगत, गहन महतो, चंद्रमणि टंग, तारामणि खलखो, बिनोद गोप, बिजय लोहरा, सुनिता पांडेय, हरेंद्र कुमार प्रजापति, रेणु पी पात्रा, सोनलाल महतो, वरूण पुराण, नूतन सिंह, रेणु पी पात्रा, काजल कुमारी. (इनमें नूतन सिंह व रेणु पी पात्रा के दो जगह नाम हैं, लेकिन दोनों के फोन नंबर अलग-अलग हैं

किस जिला में कितनी नियुक्ति होनी है

सरायकेला 44

लातेहार 35

पू सिंहभूम 31

रांची 28

प सिंहभूम 22

चतरा 16

गुमला 13

खूंटी 08

लोहरदगा 05

पलामू 04

सिमडेगा 04

जामताड़ा 03

बोकारो 02

पाकुड़ 01

दुमका 01

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel