Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 2–3 दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति देखने को मिल सकती है. वहीं, अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार, 14 जनवरी तक हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी
दिल्ली में सोमवार को कड़ाके की ठंड महसूस की गई. न्यूनतम तापमान लुढ़ककर करीब तीन डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. अगले दो दिन तक दिल्ली में शीतलहर की स्थिति बने रहने का अनुमान है.
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है, जहां कई जगह तापमान जमाव बिंदु तक गिर गया है. राज्य की राजधानी जयपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 22.9 व 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में शीतलहर का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है.
कश्मीर में लोगों को मिली कुछ राहत
कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की बढ़ोतरी के चलते घाटी को भीषण शीतलहर से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग ने कहा है कि 21 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : हाड़ कंपाने वाली ठंड से अभी नहीं मिलने वाली राहत, 14 जनवरी तक के लिए आया IMD का अलर्ट
झारखंड में ठंड का कहर जारी
झारखंड में अगले एक सप्ताह और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. इस संबंध में मौसम केंद्र रांची ने येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रांची सहित राज्य का बड़ा हिस्सा शीतलहरी की चपेट में रहेगा. राज्य सरकार ने भी स्कूलों में छुट्टी कर दी है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि राजधानी सहित कई जिलों में अगले तीन दिनों में तीन डिग्री सेसि तक तापमान गिर सकता है.
बिहार के इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से बिहार के कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अनुसार, 14 जनवरी तक पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी के अलावा सुपौल, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया के लोगों को ज्यादा ठंड सताएगी. इन जिलों में घने कोहरे और भीषण ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

