रांची. साइक्लोनिक सर्कुलेशन व बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण झारखंड में इसका आंशिक असर पड़ा है. गुरुवार को गिरिडीह व लोहरदगा सहित संताल परगना इलाके में बारिश हुई. पाकुड़ में लगभग सात मिमी व बोकारो में चार मिमी बारिश हुई. वहीं, बेरमो के अदलबेड़ा-रामाहरिया गांव में वज्रपात से नौ मवेशियों की मौत हो गयी है. मौसम विभाग ने 17 से लेकर 20 अप्रैल तक झारखंड के मौसम में बदलाव की संभावना जतायी है.
23 से साफ रहेगा मौसम
18 अप्रैल को पलामू, गढ़वा, चतरा व लातेहार को छोड़ कर अन्य 20 जिलों में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए इन 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 20 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है. 21 अप्रैल से पूरे राज्य में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान किया गया है. जबकि, 23 अप्रैल से मौसम साफ रहेगा. इन दिनों अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.
राजधानी का पारा चढ़ा
गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर का 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, रांची का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले 24 घंटे में 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

