रांची. झारखंड वुशु एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को सरला बिरला स्कूल सभागार में हुई. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में झारखंड वुशु एसोसिएशन के कार्यकारिणी समिति के सारे सदस्य मौजूद थे. बैठक में ट्राइबल वुशु ट्रेनिंग कैंप औऱ प्रतियोगिता की घोषणा की गयी. श्री वर्मा ने कहा कि ट्राइबल वुशु खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध करने के लिए यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा. इसमें प्रत्येक जिले से 2 महिला औऱ 2 पुरुष खिलाड़ियों को शामिल किया जायेगा. बैठक में तय किया गया की सत्र 2025-26 की सभी प्रतियोगिता नेशनल प्रतियोगिता के आधार पऱ आयोजित की जाएंगी. बैठक में प्रशिक्षण पऱ ज्यादा ध्यान देने औऱ वुशु खेल के प्रत्येक जिले में विकसित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मिथिलेश साहू, डॉ कविता सिंह, गोकुलनंद मिश्रा, प्रो मुकुंद मेहता, शैलेंद्र दुबे, रत्नेश कुमार, आशेष गोप, राजकुमार जैन, संजय मंडल समेत कार्यकारिणी के कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है