रांची. श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर द्वारा पहाड़ी मंदिर प्रांगण में बाबा के विवाह को लेकर शुक्रवार को हल्दी -मेहंदी रस्म का आयोजन किया गया. 151 श्रद्धालुओं ने पीले रंग के वस्त्रों में पूरे विधि-विधान के साथ हल्दी-मेहंदी चढ़ाया.सबसे पहले महाकाल को स्नान कराया गया व पूरे मंदिर की साफ-सफाई की गयी.उसके बाद हल्दी चढ़ायी गयी , फिर सभी महिलाओं ने सोहर गाया. बन्नो बन्ना आओ गीत पर सभी भक्त झूमने लगे.इस अवसर पर बाबा का शृंगार कर आरती की गयी.
बाबा को महाभोग भी लगाया
इस अवसर पर बाबा को महाभोग भी लगाया गया, जिसमें पूड़ी-सब्जी व खीर था. जिसका वितरण सभी भक्तों के बीच किया गया. प्रवक्ता बादल सिंह ने बताया कि 24 को महाआरती का आयोजन किया जायेगा, जो संध्या चार बजे से होगा. जिसमें 108 महिलाएं घी के दीपक से आरती करेंगी. मौके पर महासमिति के अध्यक्ष राजेश साहू , सचिव राजकुमार तलेजा , कार्यकारी अध्यक्ष गगन कुमार, महामंत्री उर्मिला चौधरी, स्वपना चटर्जी, वरीय उपाध्यक्ष शुभाशीष चटर्जी, राजीव वर्मा, दीपक नंदा, राम सिंह, देवाशीष राय, प्रीति सिन्हा, पायल सोनी, रागिनी जायसवाल, पूनम जायसवाल और कुमकुम गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

