15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाईल फोन के रेडिएशन से कैंसर का खतरा, विश्व कैंसर दिवस पर बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी

World Cancer Day: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि मोबाईल फोन के रेडिएशन से कैंसर का खतरा है. इसलिए फोन को सोते समय सिर के पास न रखें. विश्व कैंसर दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री ने और क्या-क्या कहा, यहां पढ़ें.

World Cancer Day: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कैंसर स्क्रीनिंग के तहत ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की जांच की जायेगी. राज्य का अपना कैंसर हॉस्पिटल हो, इस दिशा में भी प्रयास किये जायेंगे, ताकि लोगों को कैंसर के इलाज के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े. उन्हें आर्थिक नुकसान भी न हो. वह मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को आईपीएच सभागार नामकुम में झारखंड राज्य में विश्व कैंसर दिवस पर सामान्य कैंसर के वृहत स्क्रीनिंग कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के रेडिएशन से भी कैंसर होने का खतरा है. इसलिए सोते समय सिर के पास मोबाईल फोन न रखें.

झारखंड को मिलेगी 300 नये एंबुलेंस की सौगात – डॉ इरफान अंसारी

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इस अवसर पर कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स-2 की आधारशिला रखेंगे. राज्य को 300 नये एंबुलेंस की सौगात भी मिलेगी. गांवों में सहिया बहनों को बाईक एंबुलेंस भी दिये जायेंगे, ताकि मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में सहूलियत हो.

‘झारखंड में अपना कैंसर हॉस्पिटल बनाने का होगा प्रयास’

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में अपना कैंसर हॉस्पिटल बनाने का भी प्रयास होगा, ताकि लोगों को कैंसर के इलाज के लिए किसी अन्य राज्य में न जाना पड़े. उन्होंने कहा कि झारखंड की अबुआ सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्वस्थ झारखंड की दिशा में काम कर रहा है.

World Cancer Day Jharkhand Health Minister Dr Irfan Ansari News
आईपीएच सभागार में विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते डॉ इरफान अंसारी.

‘झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव के लिए काम कर रही सरकार’

उन्होंने कहा कि झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव के लिए सरकार काम कर रही है. यह सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड को अव्वल नंबर पर लाने की कोशिश कर रही है. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार झारखंड की जनता के स्वास्थ्य की गारंटी लेगी. बीमार पड़ने पर उसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कैंसर की रोकथाम एवं कैंसर से बचाव पर पोस्टर जारी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ अंसारी ने कहा कि झारखंड के लिए आज विशेष दिन है. झारखंड में कैंसर की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ होमवर्क किया था. झारखंड को कैंसरमुक्त बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. आज का आयोजन कई मायनों में महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस बार का झारखंड का बजट झारखंड के स्वास्थ्य की दिशा तय करेगा. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर की रोकथाम एवं इससे बचाव से संबंधित पोस्टर का लोकार्पण किया.

सादा पान मसाला की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाने के निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा, ‘मैंने झारखंड में सादा पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. कोई भी बिक्री करते पकड़ा जायेगा, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.’ उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को मजबूत बनाना है. उन्हें स्वस्थ रखना है.

स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं को किया जा रहा सुदृढ़

डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जल्द ही राज्य में 5 नये सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने की दिशा में काम चल रहा है. सब कुछ ठीक रहा, तो इसके बाद राज्य के हर जिले में एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में भी निजी अस्पतालों की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. बावजूद इसके सरकारी चिकित्सक निजी अस्पतालों में सेवा देते हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र को बिजनेस की तरह नहीं, सेवा भावना से लें. अच्छा लगेगा. सुकून मिलेगा.

कार्यक्रम में ये लोग भी रहे मौजूद

कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक अबु इमरान, एनसीडी सेल के नोडल ऑफिसर डॉ लाल मांझी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सीके शाही, सीईओ कैपेड मृदु गुप्ता, राज्य के विभिन्न जिलों से आईं सहिया दीदी, स्वास्थ्यकर्मी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारिगण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

Indian Railways News: महाकुंभ जाने वालों की बल्ले-बल्ले, रांची से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Palamu Crime News: दुकान से मोबाईल चोरी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28 एंड्रॉयड फोन बरामद, एक गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel