11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Palamu Crime News: दुकान से मोबाईल चोरी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28 एंड्रॉयड फोन बरामद, एक गिरफ्तार

Palamu Crime News: पलामू पुलिस ने मोबाईल चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 मोबाईल फोन बरामद किये हैं. एक को गिरफ्तार किया है, एक को निरुद्ध किया है.

Palamu Crime News: पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के बंसी खुर्द के पास से मोबाईल दुकान से चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 28 एंड्रॉयड मोबाईल बरामद किये हैं. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य को हिरासत में लिया गया है. एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ लेस्लीगंज के नेतृत्व में बनी टीम ने छापेमारी की. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए नावाजयपुर के रुदिडीह के तकरीम अंसारी के घर से 28 एंड्रॉयड मोबाईल फोन, 3 एयर बड और लाल रंग का बिल बॉक्स बरामद किया. बरामद मोबाईल फोन की कीमत 5 लाख रुपए बतायी गयी है.

लकड़ी के ढेर में छुपा रखे थे चोरी के मोबाईल फोन

इस मामले में नावाजयपुर के रूदीडीह के रहने वाले 19 वर्षीय तकरीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मोबाइल को टूटे-फूटे घर के पीछे लकड़ी के ढेर में छिपाकर रखा था. इस मामले में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि अज्ञात चोर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पदमा के सामने मोबाईल दुकान की वेंटिलेटर तोड़कर दुकान में घुसे थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गिरफ्तारी के डर से फरार हुआ चोरी का मास्टरमाइंड

दुकान में घुसे चोरों ने वहां से 29 स्क्रीन टच मोबाईल फोन और अन्य सामानों की चोरी की थी. इस कांड का मास्टरमाइंड महफूज आलम पदमा का रहने वाला है. गिरफ्तारी के डर से वह फरार हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. घटना 2 फरवरी 2025 की रात को हुई थी.

इसे भी पढ़ें

Indian Railways News: महाकुंभ जाने वालों की बल्ले-बल्ले, रांची से चलेगी स्पेशल ट्रेन

4 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel