रांची. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि राजनीति के दंगल में विपक्षी दलों को पटखनी देने के लिए संगठन को मजबूत बनाना होगा. संगठन की मजबूती समर्पित कार्यकर्ताओं से ही संभव है. कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं. श्री तिर्की रविवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि, प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मंच-मोर्चा और पंचायत अध्यक्षों की बैठक में बोल रहे थे. बैठक में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी पहुंची थीं. बैठक में श्री तिर्की ने कहा कि प्रखंड से लेकर पंचायत तक संगठन को मजबूत बनाना होगा. मांडर विधानसभा सीट पर विपक्ष के लाख षड्यंत्र के बाद भी अगर कांग्रेस की जीत हुई है, तो यह कार्यकर्ताओं की देन है.
बैठक में पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों को नयी जवाबदेही दी गयी
बैठक में पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों को नयी जवाबदेही दी गयी. विभागवार कार्य का बंटवारा किया गया. श्री तिर्की ने कहा कि कांग्रेस में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को पहले से ज्यादा मेहनत और सहयोग करना होगा. बेहतर तालमेल और सूझबूझ के आधार पर मांडर का सर्वांगीण विकास संभव है. उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड को लेकर केंद्र सरकार की नीयत सही नहीं है. बैठक में मंगा उरांव, मोहम्मद इश्तियाक, करमा उरांव, जयंत बारला, रमेश महली, शिव उरांव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

