कांके.
पिठोरिया के मदनपुर निवासी महिला तजमुन निशा पति शमशाद अंसारी ने पड़ोसी मुस्सफिल अंसारी पिता एकराम अंसारी पर दुष्कर्म व मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने मंगलवार को पिठोरिया थाना में आवेदन दिया. बताया कि रविवार रात को निर्माणाधीन मकान में परिवार के साथ सोयी थी. लगभग 12 बजे पड़ोसी मुस्सफिल अंसारी घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा. शोर मचाने पर परिवार व पड़ोस के लोग जमा हो गये. तबतक मुस्सफिल फरार हो गया. मामले को लेकर सोमवार शाम को अंजुमन में बैठक रखी गयी थी. बैठक में लोगों के बीच आरोपी के पिता एकराम अंसारी व अन्य ने महिला के पति शमशाद अंसारी, भतीजा फरहान अख्तर व भैसुर कुदुस अंसारी व परिवार के अन्य सदस्यों पर रॉड, चाकू, पिस्तौल के बट व हरबे हथियार से लैस होकर मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए रिम्स भेजा. महिला ने दूसरे पक्ष के 10 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है