Weather Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पिछले 2 घंटे में 4 येलो अलर्ट जारी किये हैं. इसमें बताया गया है कि अगले 3 घंटे में 10 जिलों में वर्षा-वज्रपात होने की संभावना है. इसलिए लोग सचेत रहें. सावधानी बरतें. कुछ जिलों में तेज आंधी चलने की भी संभावना जतायी गयी है.
सबसे पहले चतरा के लिए जारी हुआ अलर्ट
मौसम केंद्र रांची ने करीब डेढ़ बजे पहला अलर्ट जारी किया, जिसमें कहा कि चतरा जिले के कुछ हिस्से में अगले 3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. कुछ जगहों पर गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी.

दूसरे अलर्ट में 2 जिलों में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी
इसके बाद दूसरी तात्कालिक चेतावनी 2 बजे के करीब आयी. इसमें सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ हिस्सों में वर्षा-वज्रपात के साथ-साथ आंधी की चेतावनी दी गयी. तीसरा अलर्ट पौने तीन बजे जारी हुआ. इसमें 4 जिलों (हजारीबाग, कोडरमा, खूंटी और लातेहार) के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सवा 3 बजे चौथी तात्कालिक चेतावनी
चौथी तात्कालिक चेतावनी मौसम विभाग ने सवा तीन बजे जारी की. इसमें 3 जिलों (पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा और पलामू) जिले में वर्षा-वज्रपात की संभावना जतायी. इस तरह मौसम केंद्र रांची ने 4 चेतावनी जारी कर 10 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की चेतावनी दी. कहा कि लोग सावधान और सतर्क रहें.

मौसम विभाग ने जारी किये दिशा-निर्देश
मौसम विभाग ने हर चेतावनी के साथ एक दिशा-निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा है कि इस मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. मौसम अगर खराब हो, तो पेड़ के नीचे कतई खड़े न हों. बिजली के खंभों से भी दूर रहें. किसानों को अगर खेत जाना हो, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
इन 10 जिलों के लोग रहें सावधान और सतर्क
- पूर्वी सिंहभूम
- गढ़वा
- पलामू
- हजारीबाग
- खूंटी
- कोडरमा
- लातेहार
- सिमडेगा
- पश्चिमी सिंहभूम
- चतरा
इसे भी पढ़ें
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय, 8 तक रुक-रुक कर होगी बारिश
Aaj Ka Mausam: रांची का 2.8 सेंटीमीटर बढ़ गया तापमान, जानें कैसा रहेगा झारखंड में आज का मौसम

