रांची. मजलिस-ए-शूरा नया सराय हल्का के बैनर तले वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आम सभा का आयोजन हाजी नूरहसन मैदान में किया गया. मौके पर काजी इमारत-ए-शरिया मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा कि यह कानून सबको परेशान करनेवाला कानून है. सभा को कलाम आजाद, फिरोज आलम, समीर अली, हाफिज रिजवान, मौलाना खुर्शीद, मौलाना अनवारुल हक, मौलाना मुश्ताक नदवी, हाफिज कासीम, हाफिज सफीउल्लाह, मौलाना सज्जाद नदवी, मौलाना रेयाज नदवी, कारी आबिद हुसैन रिजवी, मौलाना इमरान कासमी सहित अन्य ने संबोधित किया. सभा के बाद वक्फ संशोधन कानून तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नगड़ी अंचलाधिकारी को सौंपा गया. अध्यक्षता नयासराय हल्के के सभी मस्जिद के इमाम व उलेमाओं ने संयुक्त रूप से की. मंच संचालन अजहरूल इस्लाम ने किया. सभा में 13 गांवों के पुरुष-महिलाओं के अलावा इंतजामिया कमेटी के नेसार अहमद, अख्तर अंसारी, फिरोज अंसारी, नौशाद अंसारी, शहजादा अंसारी, सनाउल्लाह, जुबेर अंसारी, हाशिम अंसारी, रेयासत अंसारी, इजराइल अंसारी, हाजी मैनुल अंसारी, शाहिद हुसैन, मास्टर सिद्दीक अंसारी, वसीम अकरम अंसारी, नौशाद अंसारी, मोइनुल हक, अरशद अंसारी, इसहाक अंसारी, एस अंसारी, उसमान,एस इनामुल अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे. आयोजन में कलाम आजाद, फिरोज आलम, समीर अली सहित अन्य का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

