Durga Puja Pandal 2025: राजधानी रांची में विभिन्न जगहों पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कार्य जारी है. इस वर्ष कई जगहों पर देश-विदेश के प्रमुख मंदिरों का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. इन्हीं में से एक वृंदावन के प्रेम मंदिर का प्रारूप भी इस बार रांची में देखने को मिलेगा. पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति हरमू में इस वर्ष भव्य प्रेम मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है.
प्राकृतिक चीजों से हो रहा पंडाल निर्माण
पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति हरमू हर साल नये थीम और नयी सोच के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन करता है. इस बार यहां भक्तों को प्रेम मंदिर वृंदावन के प्रारूप के दर्शन होंगे. पंडाल निर्माण कार्य में केवल प्राकृतिक चीजों जैसे- बांस, कपड़े, थर्मोकोल आदि का ही इस्तेमाल किया जा रहा है. पंडाल की ऊंचाई 100 फीट और लंबाई 125 फीट रखी गयी है. समिति की ओर से करीब 70 लाख रुपये में इस वर्ष पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
पंडाल में दिखेगी कृष्ण लीला
समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि काफी भव्य व बेहतरीन पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है. अब तक 60-70 प्रतिशत तक का काम पूरा हो चुका है. इस भव्य और विशाल पंडाल में आकर्षक कारीगरी की जायेगी. विभिन्न माध्यमों से कृष्ण लीला के दर्शन भी होंगे. इसके अलावा आकर्षक लाइटिंग के माध्यम से भी कृष्णा लीला नजर आयेगी. हर साल की तरह यहां भी मेला लगेगा. कई तरह के फूड स्टॉल आदि की व्यवस्था रहेगी.
इसे भी पढ़ें
Maiya Samman Yojana: करम पूजा से पहले आयेगी अगस्त माह की राशि, निर्देश जारी
Murder News: झारखंड में बेरहम पति ने की पत्नी की हत्या, शव को घर में ही दफनाया, ऐसे खुला राज
Aaj Ka Mausam: झारखंड में चार सितंबर तक बारिश के आसार, दो दिन होगी भारी बारिश, वज्रपात की चेतावनी

