30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची, गिरिडीह, धनबाद व जमशेदपुर में वोटिंग कल

देश के छठे व राज्य के तीसरे चरण की चार लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा. गिरिडीह, धनबाद, रांची व जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार 23 मई की शाम पांच बजे से प्रचार का शोर थम गया. चारों सीटों के लिए शनिवार की सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

प्रमुख संवाददाता (रांची). देश के छठे व राज्य के तीसरे चरण की चार लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा. गिरिडीह, धनबाद, रांची व जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार 23 मई की शाम पांच बजे से प्रचार का शोर थम गया. चारों सीटों के लिए शनिवार की सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इस चरण में कुल 82,16,506 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग. सबसे ज्यादा 22,85,237 मतदाता धनबाद लोकसभा क्षेत्र में हैं. वहीं, रांची में 21,97,331, जमशेदपुर में 18,69,278 व गिरिडीह में 18,64,660 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए धनबाद में 2539, रांची में 2377, गिरिडीह में 2160 व जमशेदपुर में 1887 बूथ (कुल 8,963) का गठन बनाये गये हैं. मतदान के लिए 17,926 बैलेट यूनिट व 8963 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है. शांतिपूर्ण, स्वच्छ और पारदर्शी मतदान के लिए चारों लोकसभा क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है.

93 प्रत्याशियों की किस्मत दावं पर :

राज्य में तीसरे चरण के चुनाव में कुल 93 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं. सबसे अधिक 27 उम्मीदवार रांची लोकसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जमशेदपुर व धनबाद से 25-25 प्रत्याशी और गिरिडीह में 16 उम्मीदवार हैं.

आज जामताड़ा व मधुपुर में शाह और देवघर में खरगे :

झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में संताल परगना में एक जून को चुनाव होना है. पार्टियां अब संतालपरगना में ताकत झोंक रही हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 मई को जामताड़ा व मधुपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. श्री शाह दुमका लोकसभा के जामताड़ा जिले के मेझिया मैदान में दोपहर तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, शाम 4:00 बजे गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के मधुपुर स्थित रेलवे फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे देवघर के मोहनपुर में सभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश कांग्रेस चुनावी सभा को सफल बनाने में जुटी है. इधर, केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह दो बार चुनाव प्रचार के लिए झारखंड आ चुके हैं.

प्रधानमंत्री मोदी 28 को दुमका में करेंगे सभा :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को दुमका एयरपोर्ट पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. दुमका एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की यह तीसरी सभा होगी. इससे पहले उन्होंने 15 दिसंबर 2014 को विधानसभा चुनाव के दौरान एयरपोर्ट पर ही सभा को संबोधित किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें