10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : दिल्ली में वोट चोर गद्दी छोड़ रैली 14 को, झारखंड से 5000 कांग्रेस कार्यकर्ता होंगे शामिल

जिलाध्यक्षों को कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है

रांची.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड से पांच हजार कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न प्रमंडलों से भाग लेंगे. इसके लिए जिलाध्यक्षों को रैली में शामिल होनेवाले कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. संचार के विभिन्न माध्यमों से रैली का प्रचार-प्रसार किया जायेगा.

कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री कमलेश ने बताया कि देश में मतों की चोरी कर सरकार बनायी जा रही है. चुनाव आयोग ने सत्ता के इशारे पर पूरे चुनावी प्रक्रिया की गरिमा को ताक पर रख दिया है. इसलिए लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता की आवाज को हमें बुलंद रखना है. उन्होंने कहा कि विगत वर्ष समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए गठबंधन सरकार ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया था. इस कार्यक्रम की सराहना पूरे देश में हो रही थी. अब सरकार सेवा का अधिकार सप्ताह 21 नवंबर से 28 नवंबर तक मना रही है. इसके माध्यम से सरकार जनता के दरवाजे पर पहुंच रही है. उन्होंने सभी वार्ड एवं मंडल अध्यक्षों को इस सेवा के अधिकार सप्ताह के तहत जन समस्याओं के समाधान के लिए पहल करने का निर्देश दिया.

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा चोरी के शासन में अपनी धमक देना चाहती है, जिसका हम विरोध करते हैं. कहीं वोट चोरी कर वोटर लिस्ट से मतदाताओं का नाम हटाकर, तो कभी विधायकों की खरीद-फरोख्त करके भाजपा सरकार बना रही है. इस चोरी के विरोध में दिल्ली की रैली में संविधान, लोकतंत्र और वोट के अधिकार पर विश्वास रखने वाली जनता शामिल होगी. यह रैली तय करेगी कि यह देश लोकतांत्रिक व्यवस्था से चलेगा. मौके पर राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, लाल किशोर नाथ शाहदेव, सोनाल शांति, केदार पासवान,राजन वर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel