11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

crime news : पाकुड़ केकेएम कॉलेज के हॉस्टल में छात्रों और पुलिसकर्मियों में हिंसक झड़प

दो पुलिसकर्मी और 11 छात्र घायल

रांची-पाकुड़. केकेएम कॉलेज, पाकुड़ के छात्रावास में शुक्रवार देर रात छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस घटना में दो पुलिसकर्मी और 11 छात्र घायल हुए हैं. इनमें दो छात्रों को बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर किया गया है. वहीं अन्य छात्रों का सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाज किया जा रहा है. घटना को लेकर पुलिस ने दो एफआइआर दर्ज किया है. छात्रावास के करीब 150 छात्रों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित अन्य मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने घटना की निंदा की है. इन्होंने कहा है कि घटना में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाये. पाकुड़ उपायुक्त से घायलों को इलाज कराने की बात भी कही.

घटना के विरोध में छात्रों ने निकाली आक्रोश रैली : घटना के विरोध में शनिवार की दोपहर कॉलेज परिसर से सिदो-कान्हू पार्क होते हुए गांधी चौक तक आक्रोश रैली निकाली गयी. आक्रोश रैली में आदिवासी छात्रावास के छात्र-छात्रा और दुमका से आये छात्र शामिल थे. इस दौरान पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी.

क्या कहती है पुलिस : घटना को लेकर पुलिस की ओर जारी बयान में कहा गया है कि 26 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे पाकुड़ नगर थाना के गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मी अपहरण की सूचना मिलने पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर केकेएम कॉलेज परिसर में जांच के लिए पहुंचे. पूछताछ के दौरान मौके पर उपस्थित छात्रावास के छात्रों द्वारा गश्ती दल पर हमला कर दिया गया. सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी अनुप रोशन भेंगरा घटना स्थल पर पहुंचे, तो उनपर भी हमला कर दिया गया. इस दौरान दोनों तरफ से हुई झड़प में कुछ पुलिसकर्मी एवं कुछ हमलावरों को हल्की चोटें आयी हैं.

क्या कहते हैं घायल छात्र : घायल छात्रों ने बताया कि हमलोग छात्रावास में सो रहे थे. इसी दौरान बड़ी संख्या में पुलिस आयी और छात्रावास के छात्रों पर लाठी चलाना शुरू कर दिया गया. इसमें करीब 10-12 छात्र घायल हो गये हैं.

पुलिस ने दर्ज की दो प्राथमिकी : घटना को लेकर पुलिस ने नगर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की है. एसआइ नागेंद्र कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 179/24 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 127(2), 115(2), 117(2), 109, 121(1), 121(2), 132, 324(3), 352, 351(2), 3(5) के तहत केकेएम कॉलेज के छात्रावास के 50-60 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, एसआइ अभिषेक कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 180/24 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 127(2), 115(2), 117(2), 109, 121(1), 121(2), 132, 352, 351(2), 3(6) के तहत केकेएम कॉलेज के छात्रावास के करीब 100 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

ये हुए हैं घायल : एसआइ नागेंद्र कुमार, एसआइ अभिषेक कुमार और केकेएम कॉलेज के छात्र जीतराम मुर्मू, शोभन मुर्मू, प्रदीप मरांडी, सरकार मुर्मू, नाजिर मुर्मू, पिमांशु मरांडी, सुलेधन हांसदा, बबलू मुर्मू, सनत किस्कू, प्रदीप सोरेन, मसी मरांडी. पाकुड़ में

छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई डेमोक्रेसी का काला अध्याय : भाजयुमो

वरीय संवाददाता,रांचीपाकुड़ में छात्रावास में घुसकर छात्रों पर की गयी कार्रवाई के खिलाफ भाजयुमो रांची महानगर की ओर से शनिवार को लालपुर चौक में झारखंड सरकार का पुतला फूंका गया. इस दौरान हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि लगातार झारखंड में झामुमो-कांग्रेस की सरकार के नेतृत्व में युवाओं, छात्रों पर लाठीचार्ज और बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की जा रही है. आदिवासी छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई डेमोक्रेसी का काला अध्याय है. मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने कहा कि इस सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का काम किया है. सरकार रोजगार देने की जगह छात्रों पर लाठी-डंडा बरसा रही है. इसको लेकर पूरे झारखंड में आक्रोश है. पुतला दहन कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, विनय जायसवाल, केके गुप्ता, रमेश सिंह, रूपेश सिन्हा, बलराम सिंह, रंजीत नाथ शाहदेव, बसंत दास, पवन पासवान, सचिन साहू, तरुण दास समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें