अनगड़ा.
एनएच-33 रिंग रोड में शुक्रवार की शाम कार की चपेट में आने से चिलदाग निवासी बेलाल अंसारी की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को टोल प्लाजा का घेराव किया. ग्रामीण शनिवार को घटनास्थल पहुंचे व घटना का जिम्मेदार टोल प्लाजा प्रबंधन को ठहराते हुए उसपर प्राथमिकी दर्ज कराने व 10 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि टोल प्लाजा के पास स्पीड ब्रेकर व डिवाइडर रहने से दुर्घटना नहीं होती. हंगामा के कारण कुछ देर टोल कलेक्शन बाधित रहा. सूचना पर अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह पहुंचे व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. बाद में खिजरी विधायक राजेश कच्छप, पूर्व मंत्री सुदेश महतो, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन सहित अन्य सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता टोल प्लाजा पहुंचे व प्रबंधन और ग्रामीणों में वार्ता करायी. मौके पर टोल प्लाजा प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को तत्काल 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने व किसी एक परिजन को नौकरी देने पर सहमति जतायी. मौके पर मुस्तफा अंसारी, अब्दुल इमाम अंसारी, साकीर अंसारी, मिन्हाज आलम, सिकंदर अंसारी, इब्राहिम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे. पोस्टमार्टम के बाद शव को चिलदाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया.फोटो- दुर्घटना को लेकर थाना प्रभारी से जानकारी लेते विधायक व अन्य. B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है