15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : हरमू मैदान में विद्यापति स्मृति पर्व रजत जयंती समारोह का आयोजन, मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा : मैथिली समाज को हरसंभव मदद देगी सरकार

मैथिली समाज के विकास के लिए सरकार हरसंभव सहयोग देगी. इस भाषा के संरक्षण के लिए भी हरसंभव मदद की जायेगी. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे ने झारखंड मैथिली मंच के तत्वावधान में हरमू मैदान में आयोजित विद्यापति स्मृति पर्व रजत जयंती समारोह में कही.

रांची. मैथिली समाज के विकास के लिए सरकार हरसंभव सहयोग देगी. इस भाषा के संरक्षण के लिए भी हरसंभव मदद की जायेगी. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे ने झारखंड मैथिली मंच के तत्वावधान में हरमू मैदान में आयोजित विद्यापति स्मृति पर्व रजत जयंती समारोह में कही. उन्होंने इस तरह के आयोजन की सराहना की. कहा कि मैं आपकी मांग को सरकार के मुखिया तक पहुंचाने का काम करूंगी. उन्होंने मौके पर समाज में विशिष्ट योगदान के लिए कई लोगों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने विद्यापति दलान के ऊपरी तल्ला के निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कल्याण विभाग के सचिव कृपानाथ झा, विद्या नाथ झा विदित, संरक्षक अरुण कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे. मंच के अध्यक्ष विनय कुमार झा ने अध्यक्षीय भाषण दिया. वहीं महासचिव जयंत कुमार झा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन भारतेंदु झा व धन्यवाद ज्ञापन प्रेमचंद झा ने किया.

जय जय भैरवि असुर भयाऊनि… गीत से हुई कार्यक्रम की शुरुआत :

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत भगवती वंदना जय जय भैरवि असुर भयाऊनि से हुई. इसके बाद राष्ट्र गान बबिता झा, सोनी चौधरी, डाॅली तालुकदार, निखिल महादेव झा व मिथिलेश कुमार मिश्र ने प्रस्तुत किया. समारोह के दौरान मंच के स्थापना काल के प्रथम कार्यकारिणी सदस्य को भी सम्मानित किया गया. आदित्य नाथ मिश्र की ओर से दो मेधावी बच्चों को 7500 रुपये की नगद राशि व पुरस्कार प्रदान किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति : दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई. जमशेदपुर के कलाकार मिथिलेश मिश्र समेत अन्य कलाकारों ने कई गीत गाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel