रांची. स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्ष छह से आठ) के तौर पर गणित एवं विज्ञान विषय में सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच नौ से 14 जून तक होगी. जांच दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 10.30 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से अभ्यर्थियों को जांच शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचने को कहा गया है. अभ्यर्थियों को अपने साथ जांच के लिए लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र, ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, एक स्व हस्ताक्षरित छाया प्रति तथा हाल में खींचा गया एक पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लाना होगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने प्रत्येक पाली में 300-300 अभ्यर्थियों को जांच के लिए बुलाया है. आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, प्रमाण पत्रों की जांच के लिए आमंत्रित किया जाना उम्मीदवार का अंतिम चयन नहीं है. प्रमाण पत्रों की जांच में अनुपस्थित अभ्यर्थी 18 जून की सुबह 10.30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक अपने प्रमाण पत्रों की जांच करा सकते हैं. इसमें अनुपस्थित अभ्यर्थियों को बाद में कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

