: 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, 13 को भेजा जेल : गिरफ्तार लड़कियों में झारखंड और ओडिशा की भी हैँ रांची . लोअर वर्द्धमान कपाउंड के ओम गर्ल्स हॉस्टल से देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार लड़कियों के मामले में लालपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. लालपुर थाना प्रभारी के बयान पर लालपुर थाना में 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिनमें से 13 लाेगों को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि कोलकाता के सुमोन दा कोलकाता से लड़कियां सप्लाई करता था. कुछ लड़कियां झारखंड की भी हैं. इन लड़कियों को कचहरी चौक स्थित होटल सनराइज के मैनेजर रंजीत के अलावा मुनीर, रवि, राहुल व लॉज का संचालक द्वारा ग्राहकों के पास भेजा जाता था. पुलिस को देख भागने लगी लड़कियां थाना प्रभारी ने प्राथमिकी कहा है कि ओम लॉज के ग्राउंड फ्लोर में देह व्यापार के लिए लायी गयी लड़कियों को लॉज का संचालक राज कुमार सिंह ठहराता था. बदले में एक कमरे के लिए दिन भर का किराया 400 रुपये लिया करता था. ओम लॉज में पहले व दूसरे तल्ले में छात्राएं रहती हैं. पुलिस को चकमा देने लिए लॉज संचालक ऐसा करता था. जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची, तो छात्राएं तो खुल कर सामने आ गयी, जबकि ग्राउंड फ्लोर की लड़कियां धूम्रपान की हुई थी. पुलिस को देखते ही लड़कियां दरवाजा बंद कर भागने का प्रयास करने लगी, लेकिर भारी संख्या में गयी महिला पुलिसकर्मियाें ने उन्हें पकड़ लिया. इनमें से अधिकतर लड़़कियां पश्चिम बंगाल, कुछ झारखंड व कुछ ओडिशा की रहने वाली हैं. उनका मोबाइल फोन चेक करने पर ग्राहक के पता और देह व्यापार की कीमत आदि की जानकारी स्क्रीन शॉट में मिली. मामले में दलाल व लॉज संचालक फरार है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

