रांची. वित्तीय वर्ष 2025-26 के होल्डिंग टैक्स का 30 जून 2025 तक एकमुश्त भुगतान करने पर कर दाताओं को टैक्स की राशि पर अधिकतम 10% छूट मिलेगी. रांची नगर निगम ने इससे संबंधित सूचना जारी की है. लोगों की सुविधा को देखते हुए रांची नगर निगम कार्यालय तथा डोरंडा अंचल कार्यालय के जन सुविधा केंद्र सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक संचालित रहेंगे. इसके अलावा रांची नगर निगम की वेबसाइट www.ranchimunicipal.com पर जा कर ऑनलाइन माध्यम से भी टैक्स का भुगतान किया जा सकता है. करा दाता निगम व कर संग्रहण के लिए कार्यरत एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के कर संग्रहकर्ता के माध्यम से भी टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. होल्डिंग टैक्स के भुगतान पर सीनियर सिटिजन, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर व आर्म्ड फोर्स से संबंधित लोगों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त छूट का प्रावधान भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

