रांची. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि देश में एकता महत्वपूर्ण है. यह राजनीतिक व भौगोलिक नहीं, बल्कि एक-दूसरे से मन मिलना जरूरी है. हजारों वर्षों से यह चला आ रहा है. यह विदेशियों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि भारत में एकता का सूत्र क्या है. इसे अलग-अलग ढंग से लोगों ने ढूंढ़ने का प्रयास किया है. श्री आंबेकर गुरुवार को देवर्षि नारद जयंती समारोह में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग हैं, जो विरोधियों की बातों को उजागर करते हैं और अपना हित साधने का काम करते हैं. यह देश के लिए अच्छी बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि आज हमलोग एआइ के जमाने में जी रहे हैं. एआइ के जमाने में कंटेंट बहुत मायने रखता है. श्री आंबेकर ने कहा कि देश में हमारी भाषाएं अलग-अलग हैं. लेकिन उन भाषाओं को आधार मानकर राजनीति हो रही है. भाषा हमारी जीवन की संस्कृति है. आज इन भाषाओं को भी लोग दर्जे के अनुसार देख रहे हैं. नयी तकनीकों के जरिये लोगों को जोड़ने का काम होना चाहिए. श्री आंबेकर ने कहा कि आज नारद के चरित्र का लोगों नेअलग-अलग ढंग से चित्रण किया है.मीडिया को तथ्यात्मक बातें रखनी चाहिए
श्री आंबेकर ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंक के घिनौने रूप को पूरा देश देखा. देश की सेना ने जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, वह देश के लिए गर्व की बात है. संयम से आक्रमण किया और विरोधियों के मुंह को बंद किया. लेकिन, उस कार्रवाई को बड़े मीडिया हाउस ने तथ्यहीन खबर लोगों को दिखाया. यह प्रवृति गलत है. यह उस वक्त हो रहा है, जब देश में शांति जरूरी है. चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना सही नहीं है.बातों को सही ढंग से कहना पत्रकारिता का धर्म है : अशोक भगत
विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि कई लोग देवर्षि नारद को दूसरे ढंग से देखते हैं. कहने का मतलब है कि उन्हें इधर-उधर की बातें करने तक ही सीमित रखा. लेकिन, हमें उनके कार्यों को सकारात्मक तरीके से लेना होगा. बातों को सकारात्मक तरीके से पेश करना पत्रकारिता का धर्म है.
बिरसा हुंकार पत्रिका का विमोचन
समारोह के दौरान सुनील आंबेकर, पद्मश्री अशोक भगत, रामअवतार नारसरिया, राजेंद्र कुमार मिश्रा, देवव्रत पाहन व पत्रिका के संपादक डॉ मयंक मुरारी ने सामूहिक तौर पर बिरसा हुंकार पत्रिका का विमोचन किया. मौके पर राम अवतार नारसरिया ने बिरसा स्मृति न्यास के बारे में विस्तार से जानकारी दी.तीन पत्रकारों को देवर्षि नारद सम्मान
आर्यभट्ट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में राज्य के तीन पत्रकारों को देवर्षि नारद सम्मान से सम्मानित किया गया. इनमें वरिष्ठ पत्रकार सीताराम पाठक, प्रभात खबर की पत्रकार लता रानी व बीरबल कुमार शामिल हैं. मौके पर काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

