पिपरवार.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ शुक्रवार को दोपहर राय पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उन्हें राय पंचायत की मुखिया शीला देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा. इसमें राय रेलवे स्टेशन में फुटओवर ब्रीज के निर्माण में हो रहे विलंब, टाटा-जम्मूतवी आदि ट्रेनों का ठहराव व राय बाजारटांड़ में हाई मास्ट टॉवर लाइट लगाने की मांग आदि शामिल है. श्री सेठ ने ज्ञापन मिलने पर तुरंत धनबाद डीआरएम से फोन पर बात की. उन्होंने ग्रामीणों की मांगों पर अतिशीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों से बहुत जल्द राय बाजारटांड़ को रौशन करने का वादा भी किया. इसके बाद वे खलारी के लिए रवाना हो गये. मौके पर फूलेश्वर महतो, एतवारा महतो, राजू गुप्ता, धर्मेंद्र सोनी, मुखिया शीला देवी, गणेश कुमार महतो, कार्तिक पांडेय, अनिल गंझू, अर्जुन केशरी, रितेश केशरी, विजय पाहन, धर्मेंद्र सोनी, संतोष प्रजापति, नरेश महतो, कृष्णा साहनी, राम अवतार गुप्ता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

