10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने MGNREGA के कार्यों की सोशल ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने का दिया निर्देश

Jharkhand News : रांची के श्रीकृष्ण लोक प्रशासन सेवा संस्थान सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण परेशानी हुई, लेकिन आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा.

Jharkhand News : रांची के श्रीकृष्ण लोक प्रशासन सेवा संस्थान (एटीआई) सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण परेशानी हुई, लेकिन आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा. कोरोना के दौरान मानव दिवस सृजन में बेहतर कार्य को सराहा. उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत पिछले दस वर्षों में किये गये कार्यों के लिए पंचायत के साथ मिलकर सोशल ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया.

रांची जिले में हुए विकास कार्यों की दी जानकारी

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं उपविकास आयुक्त विशाल सागर ने विभिन्न योजनाओं के तहत रांची जिले में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी. मनरेगा, विभिन्न आवास योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, खाद्य सुरक्षा योजना आदि की जानकारी लेते हुए समिति के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है. विभिन्न आवास योजना की समीक्षा करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि अहर्त्ताधारियों को योजना का लाभ सुनिश्चित करायें. शिक्षा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए समिति द्वारा संबंधित पदाधिकारी को जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

Also Read: झारखंड में भारी बारिश से तबाही, मुंदार नदी में बहे दो सगे भाई, ग्रामीणों ने एक को बचाया, एक भाई लापता

अभियान चलाकर बनाएं आयुष्मान कार्ड

रांची जिले में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लेते हुए समिति के अध्यक्ष ने लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिला के सभी पदाधिकारियों को पंचायतवार प्रभारी बनाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवायें. खाद्य आपूर्ति की समीक्षा के बाद समिति द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को कार्डधारियों को ससमय सही मात्रा में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. रांची जिला में एनएचएआई का कार्य ससमय चलने पर समिति द्वारा प्रशंसा की. एनएचएआई के प्रतिनिधि को परियोजना के कारण काटे गये पेड़ के बदले पौधे लगाने का निर्देश दिया गया. एनएचएआई प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि पौधरोपण का कार्य जारी है. इस बैठक में सांसद सुदर्शन भगत, संजय सेठ, दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, सुदेश महतो, महापौर आशा लकड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त विशाल सागर, नगर आयुक्त शशि रंजन जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें