13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा करेगा जैक का घेराव

जैक बोर्ड की समय पर बैठक नहीं होने से कामकाज हो रहा है प्रभावित.

रांची.

वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा अपनी मांगों को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) का घेराव करेगा. यह निर्णय मोर्चा की बैठक में लिया गया. जैक का घेराव नवंबर के दूसरे सप्ताह में किया जायेगा. इसकी तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी. मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने कहा कि प्रावधान के अनुरूप प्रत्येक तीन माह में जैक बोर्ड की बैठक होनी है. जैक बोर्ड की समय पर बैठक नहीं होने से कामकाज प्रभावित हो रहा है. जैक द्वारा स्कूल-कॉलेज के शासी निकाय का गठन भी समय पर नहीं किया जा रहा है. वर्ष 2024-25 में शासी निकाय का गठन नहीं होने के कारण 30 से अधिक स्कूल-कालेजों के अनुदान का प्रस्ताव अस्वीकृत हो गया. राज्य के 23 विद्यालयों का अनुदान रुका हुआ है. जैक में समय पर पाठ्यक्रम को लेकर भी समिति की बैठक नहीं होती है. स्कूल-कॉलेजों की मान्यता का मामला भी जैक में लंबित है. इस कारण मोर्चा की बैठक में जैक के घेराव का निर्णय लिया गया. बैठक में चंद्रेश्वर पाठक, अरविंद सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, गणेश महतो, संजय कुमार, देवनाथ सिंह, मनीष कुमार, नरोत्तम सिंह आदि थे.

एके दुबे बने एमइएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष

रांची.

झारखंड प्रदेश एमइएस कर्मचारी संघ का सम्मेलन गुरुवार को हुआ. इसमें यूनियन के सदस्यों व पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. अध्यक्ष एके दुबे, उपाध्यक्ष विकास कुमार, वर्किंग प्रेसिडेंट कमलेश कुमार सिंह, महासचिव रंजन मिश्रा, सचिव अजीत कुमार गुप्ता व कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel