रांची. रांची विवि द्वारा सात मार्च 2025 को आयोजित 38वें दीक्षांत समारोह में कुल 4410 विद्यार्थी शामिल होंगे. आवेदन करनेवाले 4410 विद्यार्थियों को विवि की तरफ से तीन से पांच मार्च 2025 तक अंगवस्त्र व गेट पास दिया जायेगा. इसके लिए मोरहाबादी स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी तथा बगल में ही स्थित पीजी कॉमर्स विभाग में अलग-अलग 10 काउंटर बनाये गये हैं. जबकि 28 फरवरी 2025 को आवेदन करनेवाले विद्यार्थियों को शहीद चौक स्थित विवि मुख्यालय (हेडक्वार्टर) के परीक्षा विभाग से चार अौर पांच मार्च को दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक अंग वस्त्र व गेट पास दिया जायेगा. काउंटर संख्या एक से पांच पीजी कॉमर्स विभाग तथा काउंटर संख्या छह से 10 सेंट्रल लाइब्रेरी मोरहाबादी में बनाये गये हैं.
साथ में क्या लाना है : विद्यार्थियों को अपने साथ आवेदन शुल्क की प्राप्ति रसीद, प्रवेश पत्र, अंक पत्र की प्रति, डीएससी/डी लिट/पीएचडी वाले छात्र को रिजल्ट की प्रति लानी होगी.किस काउंटर से कौन ले सकते हैं अंग वस्त्र व गेट पासविषय–विद्यार्थियों की संख्या–काउंटर नंबरगोल्ड मेडल–63–01डीएससी/डी-लिट/पीएचडी/एलएलएम/एमफिल–237–01एमएससी–533–03सभी वोकेशनल–565–04एमकॉम–551–05मानवशास्त्र/बांग्ला/अर्थशास्त्र/अंग्रेजी–453–06भूगोल–436–07हिंदी–566–08इतिहास/हो/गृह विज्ञान/टीआरएल–486–09राजनीतिशास्त्र/मनोविज्ञान/संस्कृत/संताली/समाजशास्त्र/उर्दू–411–10विवि मुख्यालय परीक्षा विभाग काउंटरविषय–संख्याडी-लिट–01पीएचडी–03एलएलएम–05एमसीए–08एमफिल–02एमएससी–09एमकॉम–16एमबीए–10एमएड–01एमए–54
क्या रहेगा ड्रेस कोड
छात्रों के लिए सफेद कुर्ता, सफेद पायजामा/सफेद धोती. जबकि छात्राअों के लिए सफेद सलवार सूट लाल दुपट्टा के साथ या फिर लाल पाड़ युक्त सफेद साड़ी तथा लाल ब्लाउज. समारोह में भाग लेनेवाले विद्यार्थी मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में सुबह साढ़े आठ बजे से गेट पास दिखा कर आवंटित सीट पर बैठ सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

