22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : छापेमारी में दो ट्रक अवैध कोयला पकड़ाया

फर्जी चालान से कोयला ढुलाई का खेल

रांची. फर्जी चालान के माध्यम से अभी भी कोयला ढुलाई का खेल जारी है. रांची जिला खनन कार्यालय द्वारा नौ मार्च को की गयी छापेमारी में दो ट्रक अवैध कोयला पकड़ा गया. इनका चालान पूरी तरह फर्जी था. बताया गया कि खान विभाग को सूचना मिली थी कि तुपुदाना की ओर से रिंग रोड होते हुए नामकुम की ओर से कुछ ट्रकों पर अवैध कोयला लोड कर ले जाया जा रहा है. प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराकर इसके सत्यापन के लिए खान निरीक्षक रौशन कुमार पहुंचे. गश्ती दल के साथ उन्होंने रिंग रोड स्थित कस्तूरबा विद्यालय के सामने गाड़ियों को रोककर चेक किया. उसी क्रम में तुपुदाना की ओर से आ रहे दो ट्रकों को चेकिंग दल द्वारा रुकने को कहा गया, लेकिन ट्रक चालक ट्रक को लेकर काफी तेजी से भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा करने पर चालक ग्राम तेतरी रिंग रोड स्थित विनायका गोदाम के पास ट्रकों को छोडकर जंगल की ओर भाग गये. काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब कोई नहीं आया, तो ट्रक की जांच की गयी. दोनों ट्रकों में कोयला लोड पाया गया. ट्रक में मिले कोयला से संबंधित चालान का जब जेम्स पोर्टल पर मिलान किया गया, तो यह फर्जी पाया गया. उक्त चालान से वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर व वाहन में लदे कोयले की मात्रा मैच नहीं कर रहा था. इसके बाद दोनों ट्रकों को जब्त कर खरसीदाग ओपी में पहुंचा दिया गया. वहीं खान निरीक्षक ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी. बताया गया कि दोनों ट्रक सीसीएल के मगध कोलियरी से कोयला लाद कर चले थे. जिसमें एक की डिलेवरी घाटशिला व दूसरे की लातेहार में होनी थी. चालान में सारी जानकारी ही गलत लिखी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel