25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले पांच वर्षों में झारखंड के दो छात्रों को 100 परसेंटाइल

जेइइ मेंस 2024 के पेपर-वन (बीइ-बीटेक) का फाइनल रिजल्ट बुधवार देर रात जारी कर दिया गया.

रांची (अभिषेक रॉय). जेइइ मेंस 2024 के पेपर-वन (बीइ-बीटेक) का फाइनल रिजल्ट बुधवार देर रात जारी कर दिया गया. रांची के प्रियांश प्रांजल ने एनटीए सकोर 100 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 30 हासिल किया है. इन्हें विषयवार फिजिक्स व मैथ्स में 100 परसेंटाइल और केमिस्ट्री में 99.91 परसेंटाइल अंक मिले हैं. प्रियांश झारखंड के दूसरे छात्र हैं, जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में एनटीए स्कोर 100 परसेंटाइल हासिल किया है. इससे पहले 2022 में रांची के ही कुशाग्र श्रीवास्तव ने जेइइ मेंस में 100 परसेंटाइल हासिल किया था. वहीं 2023 में आयुष कुमार सिंह 99.99 परसेंटाइल प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 104 में जगह बनाने में सफल रहे थे. वर्ष 2021 में यश कुमार ने 99.95 परसेंटाइल और 2020 में रांची के दयाल कुमार 99.99 परसेंटाइल हासिल कर झारखंड टॉपर बने थे.

लगातार बढ़ रही विद्यार्थियों की संख्या, कट ऑफ पर दिख रहा असर

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के विशेषज्ञों के अनुसार जेइइ मेंस में लगातार विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है. इससे कटऑफ पर असर पड़ा है. यही कारण है कि विद्यार्थी 100 परसेंटाइल अंक हासिल करने के बाद भी ऑल इंडिया रैंक 54वां पर हैं. जबकि, 99.99 से 99.88 परसेंटाइल तक स्कोर हासिल करने वाले विद्यार्थियों को ऑल इंडिया रैंक 2022 मिल रहा है. इस वर्ष जेइइ मेंस के जनवरी सत्र में देश से 12,21,624 और अप्रैल सत्र में 11,79,569 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें क्रमश: 1170048 और 1067959 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

पिछले वर्ष जेइइ एडवांस का कटऑफ 90.7 परसेंटाइल

जेइइ मेंस में सफल होने वाले शीर्ष 2.5 लाख विद्यार्थी अब जेइइ एडवांस की तैयारी में जुटेंगे. पांच वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो जेइइ एडवांस के लिए सबसे ज्यादा कटऑफ 2023 में जेनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए 90.7 परसेंटाइल था. इससे पहले 2022 में 88.4 परसेंटाइल, 2021 में 87.8 परसेंटाइल, 2020 में 90.3 परसेंटाइल और 2019 में 89.7 परसेंटाइल रहा. ऐसे में वैसे विद्यार्थी जो जेइइ मेंस में 75 या इससे अधिक अंक हासिल किये थे, उन्हें ही जेइइ एडवांस में शामिल होने का मौका मिला था.

जेइइ एडवांस के लिए कल से आवेदन

इस वर्ष जेइइ एडवांस परीक्षा के संचालन की जिम्मेदारी आइआइटी मद्रास पर है. जेइइ मेंस में सफल विद्यार्थी 27 अप्रैल को शाम पांच बजे से जेइइ एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया सात मई की शाम पांच बजे तक पूरी हो जायेगी. रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाने के लिए 10 मई की शाम पांच बजे तक का समय मिलेगा. इसके बाद 17 मई को सुबह 10 बजे विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी होगा. जेइइ एडवांस की परीक्षा 26 मई को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें