सिल्ली.
मुरी ओपी थाना क्षेत्र के कोकोराना ग्राम निवासी प्रदीप बनवार (50) ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में सिंहपुर नर्सिंग अस्पताल में ले गये. जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि प्रदीप का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. वह काफी दिनों से परेशान चल रहा था. पुलिस ने प्रत्येक बिंदू पर जांच कर रही है.शादीशुदा युवक ने फांसी लगा दी जान : चान्हो. थाना क्षेत्र के गुटुवा गांव में मंगलवार को रिझू उरांव (30) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसके आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. घटना सुबह करीब 10 बजे की है. बताया जा रहा है कि युवक मंगलवार को सुबह में घर में अकेला था. उसकी पत्नी व बच्चे खेत की तरफ गये थे. लौटने पर उन्हें घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पत्नी ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी. पड़ोसी छप्पर खोलकर अंदर घुसे तो देखा कि गले में रस्सी का फंदा लगा रिझू उरांव का शव लटक रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. जानकारी के अनुसार रिझू गांव से बाहर दूसरे राज्य में मजदूरी का काम करता था और सरहुल पर्व को लेकर घर आया था. उसके दो बच्चे हैं. पुलिस उसके आत्महत्या के कारण की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है