10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : हॉस्टल में मारपीट व आगजनी मामले में दो और छात्र सस्पेंड

सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर घटना में दोनों छात्रों की गतिविधि सामने आयी.

रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में 17 व 18 सितंबर को चेरी-मनातू कैंपस के यूजी हॉस्टल में मारपीट व आगजनी की घटना मामले में दो और छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें एनर्जी इंजीनियरिंग के छात्र सुजल कुमार वर्णवाल तथा अभिषेक आनंद शामिल हैं. सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर घटना में दोनों छात्रों की गतिविधि सामने आयी. विवि प्रशासन ने इन्हें अनुशासन मामले की जांच कर रही सक्षम कमेटी की अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इस पूरे मामले में जिन 12 छात्रों को सस्पेंड किया गया है, उनमें सुदीप महतो, सुमित कुमार, रीतिक राज, आयुष रजक, अस्मित यादव, रौनक कुमार, पीयूष कुमार, प्रसेनजीत कुमार, दिनेश कुमार सिंंह, मो आदिल, प्रदीप कुमार महतो, रौशन कुमार शामिल हैं.

हॉस्टल में अनुशासन तोड़ने पर लगेगा जुर्माना, बनी स्थायी कमेटी

रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में किसी भी हॉस्टल में अनुशासन तोड़ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना भी लगेगा. विवि प्रशासन ने यूजी, पीजी, पीएचडी ब्यॉज, गर्ल्स हॉस्टल में अनुशासन से संबंधित मामलों को देखने के लिए एक स्थायी कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी को उचित लगने पर जुर्माना भी लगाने का अधिकार रहेगा. कमेटी में एडीएसडब्ल्यू डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष बनाये गये हैं, जबकि यूजी ब्वॉयज हॉस्टल के वार्डन डॉ विभूति भूषण विश्वास, पीजी-पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल के वार्डन डॉ डाली राम बुराहा, डॉ रमेश उरांव, पीजी-पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन डॉ भगवती देवी, यूजी गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन डॉ अर्पिता पांडा को सदस्य बनाया गया है. कुलपति के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू डॉ अनुराग लिंडा ने अधिसूचना जारी कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel