रांची.
तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) झारखंड सरकार के अधीन एक विद्युत उत्पादन कंपनी है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 के लिए ट्रू-अप याचिका झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग में दाखिल की है. निगम ने आम जनता, हितधारकों और विभिन्न संस्थाओं से आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित किये हैं. कंपनी की इस याचिका में बताया गया कि निगम का राजस्व गैप 326 करोड़ रुपये का है. कंपनी की ओर से यह सूचना जारी करते हुए बताया गया कि तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) बोकारो में है. इसकी क्षमता 420 मेगावाट की है. दो यूनिट है. याचिका का उद्देश्य दो वित्तीय वर्षों (2021-22 व 2022-23) के वास्तविक खर्च और आय की समीक्षा करना है. ताकि, राज्य विद्युत आयोग द्वारा निर्धारित टैरिफ और वास्तविक आंकड़ों के बीच के अंतर को समायोजित किया जा सके. कंपनी द्वारा बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कुल ऊर्जा उत्पादन 2908.38 मिलियन यूनिट रही है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्पादन बढ़कर 3,447.64 मिलियन यूनिट हुई है. कुल परिचालन लागत 2021-22 के लिए 154.75 करोड़ रुपये तथा 2022-23 के लिए 209.54 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. इसमें एनुअल फिक्स्ड चार्ज वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 254.65 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 423.65 करोड़ अनुमानित है. कुल राजस्व गैप/सरप्लस क्रमशः 396.99 करोड़ (2021-22) और 326.96 करोड़ (2022-23) का बताया गया है. टीवीएनएल ने जनता से आग्रह किया है कि यदि किसी को इन आंकड़ों या याचिका से संबंधित कोई सुझाव या आपत्ति है, तो वे लिखित रूप में 30 अक्टूबर तक भेज सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

