रांची. झारखंड में देश का सबसे बड़ा नौवां वार्षिक ईस्टर्न हेमेटोलॉजी ग्रुप कांग्रेस का आयोजन राजधानी के होटल रेडिसन ब्लू में किया गया. शुक्रवार को देर शाम इसका उद्घाटन किया गया. यह कॉन्फ्रेंस 25 मई तक चलेगा. इसका आयोजन रिम्स और सदर अस्पताल, रांची द्वारा किया जा रहा है. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद सुबोधकांत सहाय शामिल हुए. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं. सरकार का मकसद राज्य के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है.
स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर जोर
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने स्वास्थ्य व्यवस्था के शब्द सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया. साथ ही कार्यक्रम में अन्य राज्यों से आये डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि राज्य में रक्त विकार, बोन मैरो और कैंसर जैसे बीमारी के इलाज के लिए पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा होनी चाहिए. हम इसके लिए प्रयासरत हैं. हेमेटोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न राज्यों से आये चिकित्सकों को स्वास्थ्य मंत्री और वित्त मंत्री द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया. सम्मेलन में हेमेटोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक रंजन, डॉ अजय के महलका, डॉ शेफाली किशोर एवं सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार सहित कई वरीय चिकित्सक और विशेषज्ञ शामिल थे. शनिवार को मोरहाबादी मैदान में सिकल सेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया से संबंधित जागरूकता मार्च निकाला जायेगा.
रक्त विकार से जुड़ी बीमारियों को लेकर विमर्श
कार्यक्रम में रक्त विकार से संबंधित बीमारयों जैसे थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, एनीमिया, स्टेम सेल ट्रांसप्लांट, ब्लीडिंग डिसऑर्डर और हीमोफीलिया के कारण जांच एवं इलाज प्रक्रिया पर चर्चा की गयी . हेमेटोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक रंजन ने कार्यक्रम से जुड़े सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी को धन्यवाद दिया और कहा कि झारखंड में शहर में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने पड़ोसी राज्य उड़ीसा का उदाहरण दिया, जहां रक्त से संबंधित बीमारियों एवं इसे बचाव को लेकर अभियान के रूप में लोगों को जागरूक करने के बाद इस क्षेत्र में वहां काफी सुधार आया. उन्होंने टीम बनाकर अवेयरनेस कैंपेन चलाने पर जोर दिया.
100 से भी अधिक हेमेटोलॉजिस्ट हो रहे शामिल
राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से 100 से भी अधिक वरिष्ठ हेमेटोलॉजिस्ट, हेमेटो आंकोलॉजिस्ट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट चिकित्सक के साथ ही रिम्स, सदर अस्पताल सहित राज्य के अन्य अस्पतालों के चिकित्सक, शोधकर्ता, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हो रहे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है