अमन तिवारी, रांची. झारखंड में 38 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले की जांच में जुटी एसीबी को नेक्सजेन के संचालक विनय सिंह के ठिकानों से जब्त डिजिटल उपकरणों की एफएसएल रिपोर्ट मिल गयी है. एफएसएल की रिपोर्ट में विनय सिंह के उपकरणों में बड़े पैमाने पर डेटा विलोपन और डिजिटल छेड़छाड़ के संकेत मिले हैं. साक्ष्यों को नष्ट करने का प्रयास किया गया था.
मनी ट्रेल से जुड़ी जानकारियां मिली
एसीबी को इस रिपोर्ट से मनी ट्रेल से जुड़ी कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जिनकी समीक्षा की जा रही है. एसीबी के अधिकारियों को केस के अनुसंधान के क्रम में इस बात की सूचना मिल रही थी कि विनय सिंह द्वारा डाटा को डिलीट करने के साथ साक्ष्य को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी आधार पर जब्त उपकरणों को एसीबी कोर्ट की अनुमति से एफएसएल जांच के लिए भेजा गया था ताकि डिलीट किये गये डेटा को रिकवर किया जा सके. अब एसीबी रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है और साक्ष्य नष्ट करने की साजिश की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

